नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक होटल से (From A Hotel) 7 महिलाओं समेत 29 जुआरियों को (29 Gamblers including Seven Women) गिरफ्तार कर (After Arresting) 58.57 लाख रुपये (Rs. 58.57 Lakh) और ताश के 10 सेट (10 Sets of Cards) जब्त किए (Seized) । एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
डीसीपी घनश्याम बंसल ने कहा, “22 अक्टूबर को विशेष सूचना मिली थी कि पंजाबी बाग स्थित होटल सिटी वेस्ट एंड में पहली मंजिल पर बैंक्वेट हॉल में जुआ खेलने के लिए बड़ी संख्या में लोग होटल में जमा हो रहे थे।” डीसीपी ने कहा, “सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी की गई और कुछ महिलाओं सहित 29 लोग अलग-अलग टेबलों पर ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते पाए गए। जब उन्होंने छापेमारी करने वाली पार्टी को देखा, तो सभी ने ताश फेंके और खड़े हो गए। वे सभी पकड़े गए।” इसके बाद पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और सभी 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा, “पूछताछ करने पर पता चला कि होटल प्रबंधक जुआ गतिविधियों के लिए अपने होटल परिसर की अनुमति देने और भोजन और नाश्ता परोसने के लिए 2,500 रुपये का प्रवेश शुल्क लेता था।” होटल को जुए का अड्डा बनाने के मामले में प्रबंधन व कर्मचारियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के होटल के सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया जा रहा है।
डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार, हर साल की तरह दीपावली के मौके पर जुए की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी थानेदारों और संचालन टीमों को इस तरह की गतिविधियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक सूत्र ने बताया कि क्लब रोड पंजाबी बाग स्थित होटल सिटी वेस्ट एंड में बड़े पैमाने पर जुआ एक नियमित मामला है। पुलिस ने स्रोत को उस होटल में की जा रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved