• img-fluid

    29 दिन बाद खुला सिंघु गांव का रास्ता, दिल्ली पुलिस ने हटाई बैरिकेडिंग

  • February 24, 2021

    नई दिल्‍ली। कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर 26 जनवरी को निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली (KIsan Trector Relly) में मचे उपद्रव व हिंसा (Hinsa) के बाद से सिंघु बॉर्डर (Sindhu Border) से लगने वाले मुख्य मार्ग को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से सिंघु गांव में आने जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी हो रही थी। लेकिन आज अचानक शाम करीब 7:30 बजे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से सिंघु गांव के रास्ते को खोल दिया गया है।


    बताया जाता है कि सिंघु गांव में आने वाले लोगों के लिए अभी भी रास्ता पीछे फिरनी गांव की तरफ से खोला गया है। लेकिन सिंघु गांव का जो रास्ता खोला गया है वह सिर्फ गांव से NH 1 की तरफ आने वाले वाहनों के लिए ही खोला गया है। सिंघु गांव से दो पहिया वाहन या कार आदि नेशनल हाईवे 1 पर अब इस रास्ते से आ सकते हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से इस रास्ते को लाल किला घटना के बाद से 26 जनवरी से बंद किया हुआ था।


    सिंघु बॉर्डर क रास्ते के बंद होने पर गांव में प्रवेश के लिए पीछे वाले फिरनी रास्ते से सिंघोला गांव से होते हुए ही आना होगा। बता दें रास्ता बन्द होने से सिंघु गांव सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोग परेशान थे। अब इस रास्ते के खुलने के बाद ग्राम वासियों के साथ-साथ आस-पास के गांव वालों को भी आने जाने में परेशानी कम होगी। दिल्ली पुलिस की ओर से इस रास्ते को पत्थरों की बड़ी-बड़ी बैरिकेडिंग के साथ-साथ कटीले तारों आदि से बंद किया हुआ था।

    Share:

    Priyanka Chopra को मिली थी Gang Rape की धमकी, किया खुलासा

    Wed Feb 24 , 2021
    नई दिल्‍ली । प्रियंका चोपड़ा जोनस आज भले ही एक ग्लोबल स्टार बन गई हों और दुनियाभर की फेवरेट हों, लेकिन एक समय ऐसा भी रहा है जब उन्हें विरोध और बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा था. ये बात साल 2012 की है जब प्रियंका ने अपने हॉलीवुड डेब्यू से पहले अपने पहले गाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved