• img-fluid

    Delhi : दो साल बाद पुलिस ने दर्ज किया दुष्‍कर्म का केस, गैंगरेप के बाद आरोपियों ने काट दी थी पीड़िता की जुबान

  • April 21, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) से एक बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक घरेलू नौकरानी (house maid) को अपने साथ हुई दरिंदगी की एफआईआर दर्ज (FIR registered) कराने में दो साल लग गए. दो साल की कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट के आदेश पर गोविंदपुरी थाने में गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया.

    मामला साल 2022 के दिसंबर का है. पीड़ित महिला के मुताबिक, वह दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहती है. वह गोविंदपुरी इलाके के एक घर में खाना बनाने का काम करती थी. शिकायत के मुताबिक, जिस घर में पीड़िता काम करती थी, वहां की मालकिन मसाज सेंटर चलाती थी. महिला ने 29 दिसंबर 2022 को पीड़िता को शाम को अपने बेटे के जन्मदिन पर खाना बनाने को बुलाया था.


    दो दिन बाद महिला को आया होश
    वहां पर आए एक मेहमान पर भी पीड़िता ने पानी के बहाने छूने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला के मुताबिक, उसी वक्त मालकिन ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. दो दिन बाद जब उसे होश आया, तो उसने खुद को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में पाया.

    आरोप है कि महिला के साथ मारपीट की गई, उसकी जुबान काट दी गई थी, ताकि वो बयान न दे सके. उसे डराया और धमकाया भी गया था. महिला के मुताबिक, उसके प्राइवेट पार्ट्स में भी सूजन थी. इसके बाद महिला किसी तरह से वहां से भाग कर आई और घरवालों से बात की, जिसके बाद वो उसे पहले एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से उसे फिर एम्स में ले जाया गया.

    मालकि‍न की मदद से हुआ रेप
    महिला की शिकायत है कि मालकिन की मदद से उसके साथ गैंगरेप किया गया. पार्टी में मौजूद युवक, जिसने पानी के बहाने उसे छूने की कोशिश की थी, उसने अपने तीन-चार साथियों के साथ उसके साथ गैंगरेप किया और जानवरों की तरह मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में गैंगरेप के अलावा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धारा दर्ज की गई है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता का मेडिकल करा रही है.

    Share:

    Microsoft ने लॉन्च किया VASA-1 वीडियो जनरेटर, जानें इसकी खासियत

    Sun Apr 21 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। एआई (AI) यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) की दुनिया में हर दिन कुछ-ना-कुछ नया हो रहा है. आम लोगों और कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) के लिए भी डेवलपर्स (Developers) कुछ खास टूल्स लॉन्च (launch some special tools) करते रहते हैं. कुछ वक्त पहले ही OpenAI ने Sora और Google ने Vids को पेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved