img-fluid

छतरपुर के घर से श्रद्धा के कपड़े बरामद किए दिल्ली पुलिस ने

November 19, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने छतरपुर के घर से (From Chhatarpur’s House) श्रद्धा के कपड़े (Shraddha’s Clothes) बरामद किए (Recovered) । इससे श्रद्धा की नृशंस हत्या की जांच में मदद के लिए और सुराग मिल सकेंगे । इस किराए के घर को श्रद्धा ने अपने लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला के साथ साझा किया था ।


पुलिस ने दावा किया कि अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा किराए के आवास (अपराध की जगह) का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। जिस घर में आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए । उससे कई सामान पहले ही जब्त किए जा चुके हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आफताब के खुलासे के बाद, कुछ वन क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर विभिन्न तलाशी अभियान चलाए गए, जहाँ से हड्डियाँ बरामद की गईं।” यह पता लगाने के लिए कि हड्डियां श्रद्धा की हैं, उसके पिता और भाई के रक्त के नमूने डीएनए विश्लेषण के लिए एकत्र किए गए हैं, जिसमें 15 दिन लगेंगे।

अधिकारी ने कहा, “यह पता लगाने के लिए कि क्या अपराध के स्थान से जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों में कोई आपत्तिजनक साक्ष्य मौजूद है, उसे भी डेटा की फोरेंसिक पुनप्र्राप्ति के लिए भेजा गया है।” उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आफताब द्वारा बोले गए हर शब्द का स्वीकार्य साक्ष्य मूल्य के क्रूसिबल पर मूल्यांकन किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, “पुलिस की टीमें लापता कंकाल के हिस्सों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान भी चला रही हैं। कई अंतर-अनुशासनात्मक दल विसंगतियों का पता लगाने और संस्करणों को परिष्कृत करने और अभियुक्तों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले उद्देश्यों के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।”

Share:

पटना कॉलेज में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग होते ही आपस में भिड़े स्टूडेंट्स

Sat Nov 19 , 2022
बिहार: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि पटना कॉलेज में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गई है. हालांकि, इस मामले में किसी की हताहत होने की कोई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved