img-fluid

दिल्ली पुलिस की मेरठ में हेड कांस्टेबल के घर दबिश, दो बैगों में भरकर रखे लूट के 25 लाख रुपये बरामद

October 21, 2024

मेरठ। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कीर्तिनगर थाना पुलिस (Kirtinagar police station) ने रविवार दोपहर को मेरठ (Meerut) के जानी कस्बा निवासी यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल (Head constable) के घर दबिश दी। दिल्ली में कुछ दिनों पूर्व हुई बड़ी लूट (Looted Money) के मामले में यह कार्रवाई की गई। हेड कांस्टेबल के घर से दो बैग में भरकर रखी गई 25 लाख रुपये (Rs 25 lakh kept in two bags) की रकम बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर आई थी जिसकी निशानदेही पर ही दबिश दी गई। फिलहाल दिल्ली पुलिस रकम को अपने साथ ले गई है।


मेरठ के जानी कस्बे में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल वीरसिंह (Head constable Veer Singh) का मकान है। वीरसिंह की तैनात फिलहाल शामली जिले में ट्रैफिक पुलिस में है। वीरसिंह के घर पर रविवार दोपहर को दिल्ली के कीर्तिनगर थाना पुलिस की टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान वीरसिंह दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस टीम अपने साथ सोहनवीर नाम के एक आरोपी को पकड़कर लाई थी। सोहनवीर और वीरसिंह समधी बताए गए है। पुलिस टीम ने वीरसिंह के घर पर दबिश के दौरान करीब 25 लाख रुपये की रकम बरामद की है। इस दौरान रकम को दो बैग में भरकर घर की अलमारी में छिपाकर रखा गया था। खुलासा हुआ कि कुछ ही दिन पूर्व दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके में बड़ी लूट हुई थी। इस लूट की घटना में ही पुलिस ने दबिश दी थी। चर्चा ये भी है कि 28 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिली है।

क्‍या बोले एसएसपी
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके में कुछ दिन पहले एक घटना हुई थी और लाखों की रकम चोरी करने की बात बताई गई। यह रकम जानी निवासी हेड कांस्टेबल वीरसिंह के घर पर रखी गई थी।

Share:

Now the fourth country said- India should get permanent membership in UNSC

Mon Oct 21 , 2024
Washington. Russian Foreign Minister Sergei Lavrov said that Russia believes that India, Brazil and African countries should get permanent representation in the United Nations Security Council. On Sunday, the state news agency ‘TASS’ gave this information in a news. According to the news of ‘TASS’, Lavrov said in an interview to AIF Online, ‘India, Brazil […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved