नई दिल्ली (New Delhi)। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ (Upcoming movie ‘Animal’) को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, बीते दिन अभिनेत्री एक निजी कारण से काफी चर्चाओं में रहीं। दरअसल, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक डीपफेक वीडियो (Deepfake video) सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हुआ, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। साथ ही रश्मिका भी इस वीडियो से सन्न रह गईं और बकायदा बयान जारी कर अपना दुख साझा किया। दिल्ली पुलिस (delhi police ) ने गुरुवार को कहा कि उन्हें अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो से संबंधित मामले की जांच में महत्वपूर्ण सुराग (important clues accused) मिले हैं, और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से उनका सत्यापन किया जा रहा है।
रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर एक अधिकारी ने कहा, तकनीकी विश्लेषण के हिस्से के रूप में, अधिकारी उन सभी आईपी पतों की पहचान कर रहे हैं, जहां से वीडियो अपलोड किया गया था और उस पते का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां से वीडियो पहली बार इंटरनेट पर अपलोड किया गया था।
पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ, स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी ने कहा कि उन्हें महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिल्ली महिला आयोग द्वारा शहर पुलिस को नोटिस भेजे जाने के बाद 11 नवंबर को दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) ने मामले के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
इससे पहले दिन में, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से मुलाकात की। उन्होंने डीपफेक को लोकतंत्र के लिए नया खतरा बताते हुए कहा कि सरकार डीपफेक से निपटने के लिए जल्द ही नए नियम लाएगी। मंत्री ने कहा कि कंपनियां पता लगाने, रोकथाम, रिपोर्टिंग तंत्र को मजबूत करने और उपयोगकर्ता जागरूकता बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में स्पष्ट कार्रवाई योग्य कार्य की आवश्यकता पर सहमत हुई हैं।
जानकारी हो कि बीते दिनों रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हुआ। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रश्मिका का एक अश्लील फेक वीडियो तैयार किया गया और देखते ही देखते इस वायरल वीडियो ने हर तरफ सनसनी मचा दी। वीडियो पर इस कदर बवाल मचा कि कॉन्टेंट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने की एडवायजरी तक जारी हो गई। फिलहाल मामले में जांच जारी है, और आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved