img-fluid

दिल्ली पुलिस का कारनामा, पकड़ा 160 किलो गांजा, 1 किलो जब्त दिखाया, पेडलर को छोड़ा

September 26, 2020


नई दिल्‍ली। पूरे देश में मुंबई के ड्रग मामले की गूंज हो रही है। रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कई बड़ी फिल्मी हस्तियों से इस मामले में एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने के चार पुलिसकर्म‍ियों की करतूत ने दिल्‍ली पुलिस का चेहरा शर्म से झुका दिया है। इन्‍होंने कथित तौर पर घूस लेकर एक ड्रग पेडलर को छोड़ दिया। इतना ही नहीं, उसके पास से बरामद 160 किलो गांजा ब्‍लैक मार्केट में बेच दिया। अधिकारियों ने बताया कि चार पुलिसकर्मियों में दो सब-इंस्‍पेक्‍टर भी शामिल हैं। अब जांच इस बात की हो रही है कि असल में अनिल नाम के पेडलर से कितना गांजा बरामद किया गया था। 11 सितंबर को नॉर्थ-वेस्‍ट दिल्‍ली के एक घर में पुलिस रेड डालने गई थी, जहां का यह पूरा वाकया है।

सिर्फ 1 किलो बरामद दिखाया
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चारों पुलिसवालों ने करीब एक किलो गांजे की बरामदगी दिखाई और बाकी बेच दिया। अनिल ने ओडिशा से गांजा हासिल किया था और उसे छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था लेकिन पुलिस को घूस देने के बाद छूट गया। जब मामला खुला तो अनिल से पूछताछ की गई। सख्‍ती करने पर अनिल ने उन पुलिसवालों की पोल खोल दी जिन्‍होंने छापेमारी की थी। डीसीपी (नॉर्थ-वेस्‍ट) विजयंत आर्य ने कहा कि मामले में एसीपी (ऑपरेशंस) जांच कर रहे हैं। दोनों सब-इंस्‍पेक्‍टर्स और दो हेड कॉन्स्‍टेबल्‍स को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

ड्रग्‍स के खिलाफ उठ रही हैं आवाजें
दिल्‍ली के पुलिसवालों की यह करतूत ऐसे वक्‍त में सामने आई है जब देश में ड्रग्‍स का मुद्दा बेहद चर्चा में है। बॉलिवुड के ड्रग्‍स कनेक्‍शन की जांच हो रही है तो साउथ सिनेमा के कई बड़े नाम भी पुलिस के रडार पर हैं। नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की टीमें पिछले एक महीने में कई जगहों पर छापेमारी कर हजारों किलो गांजा बरामद कर चुकी हैं।

Share:

भारत में एक सप्‍ताह दो दिन में कोरोना के एक करोड़ से अधिक नमूनों की जांच, रिकार्ड

Sat Sep 26 , 2020
नयी दिल्ली । देश में कोरोना नमूनों की जांच में तेजी लाये जाने से पिछले एक सप्‍ताह दो दिन यानी कि नौ दिन में वैश्विक महामारी कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक परीक्षण किए गए हैं, जिसके बाद अब तक कुल जांच का आंकड़ा सात करोड़ को पार कर गया है । भारतीय चिकित्सा अनुसंधान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved