नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा दक्षिण-पश्चिम जिले (South-West District) में अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही निरंतर कार्रवाई के तहत एंटी-स्नैचिंग सेल (Anti-Snatching Cell) की टीम ने 11 बांगलादेशी नागरिकों (11 Bangladeshi citizens) को पहचान कर उन्हें डिपोर्ट कर दिया है. वे अवैध रूप से दिल्ली के होटलों में रह रहे थे. एंटी-स्नैचिंग सेल की टीम द्वारा की गई इस सत्यापन ड्राइव के दौरान, इन बांगलादेशी नागरिकों की पहचान की गई और उन्हें बांगलादेश भेज दिया गया।
दक्षिण-पश्चिम जिले के उपायुक्त (डीसीपी) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि महिपालपुर क्षेत्र में अवैध अप्रवासियों के वीजा समाप्त होने के बावजूद उनके मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने 11 लोगों को हिरासत में लिया, जो कि समाप्त वीजा के साथ बांग्लादेशी नागरिक पाए गए।
पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने भारत आने के लिए पर्यटक वीजा लिया था और वीजा समाप्ति के बाद भी देश नहीं छोड़ा था. जांच और पूछताछ के बाद, कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं और उनकी निर्वासन की प्रक्रिया एफआरआरओ के माध्यम से पूरी की गई. डीसीपी चौधरी ने यह भी कहा कि पुलिस अन्य अवैध अप्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले 31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने तीन बांग्लादेशी अप्रवासियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक मां-बेटे की जोड़ी और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे, जो लंबे समय से दक्षिण पश्चिम दिल्ली में रह रहे थे।
निर्वासित किए गए बांगलादेशी नागरिकों के नाम:
– मोहम्मद शिमुल (36 वर्ष)
– मोहम्मद अली पोरोन (24 वर्ष)
– मोहम्मद शिहाब होसैन (21 वर्ष)
– मोहम्मद जाकिर हुसैन बिपलव (36 वर्ष)
– अनवर हसन (25 वर्ष)
– मासुदुल आलम अतुल (25 वर्ष)
– जकरिया अहमद (26 वर्ष)
– अर्जुन कुमार चांदा (38 वर्ष)
– मोहम्मद रफीकुल (48 वर्ष)
– मिजानुद्दीन (21 वर्ष)
– अरिफुर रहमान अखराम (25 वर्ष)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved