• img-fluid

    एनसीडब्ल्यू कार्यालय से गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया दिल्ली पुलिस ने

  • October 13, 2022


    नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुजरात में (In Gujarat) आप के अध्यक्ष (AAP President) गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को यहां राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय (NCW Office) से हिरासत में लिया (Detaind) । उन्हें पहले महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा तलब किया गया था।


    ‘आप’ के सदस्यों ने यहां आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए “ अपमानजनक और अभद्र” भाषा का कथित रूप से इस्तेमाल करने के लिए इटालिया को तलब किया था और कहा था कि उनकी टिप्पणी ‘ लैंगिक पक्षपात और स्त्री द्वेष को दर्शाती है और निंदात्मक’ है।

    इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने समन मिलने से इनकार किया, लेकिन उनका जवाब तैयार है। रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने वीडियो में अपनी उपस्थिति से भी इनकार किया, लेकिन अपने जवाब में उन्होंने ट्वीट करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने दावा किया था कि वीडियो में वह नहीं थे। उनका बयान और लिखित बयान मेल नहीं खाता. उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया है।

    अभी तक, अधिकारियों ने उनकी नजरबंदी की स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही थी। हाल ही में इटालिया के दो पुराने वीडियो सामने आए थे, जिसमें एक में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति की आलोचना करते हैं और दूसरा जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं।

    Share:

    प्रदेश में ईट से भरा ट्रैक्टर 3 मजदूर सहित बहा, सिर्फ ड्राइवर की जान बची

    Thu Oct 13 , 2022
    छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district of Madhya Pradesh) के मोहखेड़ क्षेत्र में बुधवार शाम हुई तेज बारिश की वजह से उमरानाला से हिवरावासुदेव (Hivravasudev to Umranala) के बीच स्थित उमरा नदी उफान पर आ गई थी। उसी दौरान ईट से भरा एक ट्रैक्टर (brick tractor) पानी के तेज बहाव में उसमें बह गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved