नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुजरात में (In Gujarat) आप के अध्यक्ष (AAP President) गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को यहां राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय (NCW Office) से हिरासत में लिया (Detaind) । उन्हें पहले महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा तलब किया गया था।
‘आप’ के सदस्यों ने यहां आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए “ अपमानजनक और अभद्र” भाषा का कथित रूप से इस्तेमाल करने के लिए इटालिया को तलब किया था और कहा था कि उनकी टिप्पणी ‘ लैंगिक पक्षपात और स्त्री द्वेष को दर्शाती है और निंदात्मक’ है।
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने समन मिलने से इनकार किया, लेकिन उनका जवाब तैयार है। रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने वीडियो में अपनी उपस्थिति से भी इनकार किया, लेकिन अपने जवाब में उन्होंने ट्वीट करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने दावा किया था कि वीडियो में वह नहीं थे। उनका बयान और लिखित बयान मेल नहीं खाता. उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया है।
अभी तक, अधिकारियों ने उनकी नजरबंदी की स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही थी। हाल ही में इटालिया के दो पुराने वीडियो सामने आए थे, जिसमें एक में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति की आलोचना करते हैं और दूसरा जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved