• img-fluid

    दिल्‍ली पुलिस का बड़ा बयान, मूसेवाला के हत्यारों तक पहुंचने में लॉरेंस बिश्नोई बनेगा अहम कड़ी

  • June 09, 2022

    चंड़ीगढ़ । पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या मामले (murder case) में बुधवार को एक शार्प शूटर (sharp shooter) सौरभ उर्फ महाकाल उर्फ सिद्धेश कांबले को महाराष्ट्र के पुणे ग्रामीण से गिरफ्तार (Arrested) किया गया। शार्प शूटर की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है।

    दिल्ली पुलिस का कहना है कि मूसेवाला के हत्यारों तक पहुंचने में महाकाल कड़ी साबित होगा। पुलिस का कहना है कि पूरी प्लानिंग के साथ सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुआ, महाकाल के करीबी शूटर ने मूसेवाला को मारा। पुलिस ने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई हत्या में शामिल नहीं था, लेकिन कॉर्डिनेट जरूर किया था। लॉरेंस सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है। कैसे प्लान किया, ये अभी जांच पूछताछ में आएगा।”


    लॉरेंस विश्नोई ने पहले सलमान को धमकी दी थी- पुलिस
    दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा, महाकाल उर्फ सिद्धेश हिरामन कांबले ये एक मुख्य शूटर का एसोसिएट्स है, मुख्य शूटर फरार है। इसने लॉरेंस के कहने पर पंजाब में कुछ इंसिडेंट किए हैं। बाकि किलर्स जो इसमें शामिल है, उन पर हमारी टीम काम कर रही है। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान वाले केस में मुंबई पुलिस काम कर रही है। लॉरेंस विश्नोई ने पहले सलमान को धमकी दी थी, पर अभी के लेटर के बारे में हम शेयर नहीं कर सकते। मुंबई क्राइम ब्रांच लॉरेंस से इस लेटर को लेकर पूछताछ कर रही है।”

    ‘हमारे इनपुट्स थे कि साजिश के तहत ये वाकया हुआ है’
    एचजीएस धालीवाल ने कहा, “29 मई को पंजाब में मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। इस वारदात के बाद स्पेशल सेल ऑर्गेनाइज्ड गैंग पर काम करता आया है। पंजाब केस जैसे विक्की मधुवेला लठ और भोलू को सेल ने पकड़ा था। इसके बाद कबड्डी संदीप नंगल केस में सेल ने आरोपी को पकड़ा था। स्पेशल सेल क्रिमिनल्स और गैंग पर काम करती आई है। हमारे इनपुट्स थे कि साजिश के तहत ये वाकया हुआ है। तभी से स्पेशल सेल इसे वर्क आउट करने में लगी थी।”

    ‘आठ शूटरों की फोटो का ये पहला ग्राउंड वर्क सेल ने किया था’
    उन्होंने आगे कहा, “आठ शूटरों की फोटो का ये पहला ग्राउंड वर्क सेल ने किया था। केस पंजाब में है, इसलिए पंजाब पुलिस इसमें काम कर रही है। हम भी लगे थे। पहचान करना पहला स्टेप है।” बात दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने बीते दिन आठ शूटरों की पहचान का दावा किया था। इनमें से आज पहला शूटर महाकाल को गिरफ्तार किया गया है। पुणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच ने महाकाल को मकोका के मामले में कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने महाकाल को 20 जून तक पुणे पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है।

    Share:

    आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने लिया बड़ा फैसला, रात 8.30 बजते ही बंद हो जाएंगे सभी बाजार

    Thu Jun 9 , 2022
    इस्‍लामाबाद । आर्थिक तंगी से परेशान पाकिस्तान (Pakistan) को एक और कठोर फैसला (Decision) लेना पड़ा है. पाकिस्तान सरकार ने तय किया है कि बिजली बचाने (save electricity) के लिए देशभर के सभी बाजार (Market) रात 8.30 बजते ही बंद (Close) कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही राजधानी इस्लामाबाद में रात 10 बजे के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved