img-fluid

मूसेवाला हत्याकांड में शामिल तीसरे शूटर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

July 04, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने सोमवार को पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) की नृशंस हत्या (Brutal Murder) में शामिल (Involved) तीसरे शूटर (Third Shooter) को गिरफ्तार कर लिया (Arrested) । इसे लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह गठबंधन के एक अन्य मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के नाम से जाना जाता है।


अंकित के रूप में पहचाने जाने वाले शूटर को पहले राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो अन्य जघन्य मामलों में शामिल पाया गया था, जबकि अन्य आरोपी की पहचान सचिन चौधरी उर्फ सचिन भिवानी के रूप में हुई है, जो चार निशानेबाजों को शरण देने के लिए जिम्मेदार था।

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, “दोनों को रविवार रात करीब 11 बजे कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास महात्मा गांधी मार्ग के पास पकड़ा गया।” वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की सारी गतिविधियों को संभालने वाला मुख्य व्यक्ति सचिन भिवानी था। नलवा ने कहा, “वह राजस्थान के चुरू के एक जघन्य मामले में भी वांछित था।”

उनकी गिरफ्तारी के समय स्पेशल सेल ने उनके कब्जे से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी, 9 एमएम बोर की एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और 30 एमएम बोर की एक पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए। इससे पहले भी विशेष प्रकोष्ठ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो मुख्य निशानेबाज और उनका एक सूत्रधार जो मूसेवाला की हत्या में शामिल थे।

हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26) और कशिश उर्फ कुलदीप (24) को 19 जून को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया था। विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एच.एस. धालीवाल ने कहा था कि आरोपी प्रियव्रत गैंगस्टरों के मॉड्यूल का मुखिया था और शूटरों की टीम का नेतृत्व करता था और घटना के समय गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था।

Share:

Motorola ने भारत में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन, मिलेगा स्नैपड्रैगन 680 प्रोससर, जानें कीमत

Mon Jul 4 , 2022
नई दिल्‍ली। लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी motorola ने अपने नए फोन Moto G42 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto G42, मोटो जी सीरीज का नया मेंबर है और यह पिछले साल यूरोप में लॉन्च हुए Moto G41 का अपग्रेडेड वर्जन है। Moto G42 के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली एमोलेड डिस्प्ले दी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved