भोपाल। मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले के लांजी विधानभा क्षेत्र से समाजवाटी पार्टी (SP) के पूर्व विधायक किशोर समरीते (Former MLA Kishor Samrite) को दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार (Delhi crime branch police arrested) किया है। उन्हें सोमवार को भोपाल की कोलार स्थित पैलेस आर्चेड कालोनी के उनके निवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जिला अदालत में पेश किया और यहां से ट्रांजिट रिमांड पर टीम उन्हें दिल्ली लेकर रवाना हो गई।
बताया जा रहा है कि पूर्व सपा विधायक किशोर समरीते ने क्षेत्र की समस्याएं हल नहीं होने को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने दिल्ली स्थित नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके अलावा उनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं।
भोपाल पुलिस उपायुक्त विजय खत्री ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को भोपाल पहुंची और उनसे पूर्व सपा विधायक समरीते को गिरफ्तार करने को लेकर मदद मांगी। इसके बाद भोपाल पुलिस की मदद से दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया और जिला अदालत से ट्रांजिंट रिमांड पर लेकर दिल्ली रवाना हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved