नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में 12200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) RRTS स्टेशन तक ‘नमो भारत’ (‘Namo India’) ट्रेन की सवारी की. यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत कर उनकी हौसलाअफजाई की.
पीएम मोदी ने न्यू अशोक नगर में 13 किमी लंबे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का उद्घाटन किया. इसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है. ये दिल्ली की पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी होगी, जो दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी. इस हाईस्पीड और आरामदायक यात्रा सुविधा से लाखों लोग लाभान्वित होंगे. इससे यात्रा में लगने वाला समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे.
आनंद विहार स्टेशन आने-जाने में सुविधा
नमो भारत परियोजना में मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन को प्राथमिकता दी गई है. पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान के मुताबिक इस परियोजना का मकसद यात्रियों के लिए यात्रा को सहज और सुलभ बनाना है. आनंद विहार स्टेशन का निर्माण तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन नई तकनीकी और इनोवेटिव तरीकों से इसे साकार किया गया. इस स्टेशन से यात्रियों को मेट्रो, आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन के माध्यम से देश के किसी भी कोने में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.
दिल्ली मेट्रो फेज-IV का उद्घाटन
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 2.8 किमी लंबे जनकपुरी से कृष्णा पार्क खंड का उद्घाटन किया, यह दिल्ली मेट्रो फेज-IV का पहला ओपनिंग सेक्शन है. 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस परियोजना से पश्चिमी दिल्ली के इलाके जैसे कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी को लाभ मिलेगा.
रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास
पीएम मोदी ने 26.5 किमी लंबे रिठाला-कुंडली सेक्शन का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 6,230 करोड़ रुपये है. ये कॉरिडोर रिठाला (दिल्ली) को नाथूपुर (कुंडली, हरियाणा) से जोड़ेगा. यह उत्तर-पश्चिम दिल्ली और हरियाणा के इलाकों जैसे रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा.
केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के नए भवन का शिलान्यास
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने रोहिणी, नई दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के नए अत्याधुनिक भवन का शिलान्यास किया. इसकी लागत लगभग 185 करोड़ रुपये है. ये नया परिसर स्वास्थ्य और औषधि के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक और एक डेडिकेटेड ट्रीटमेंट ब्लॉक होगा. इन परियोजनाओं से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved