नई दिल्ली (New Delhi)। कालकाजी (Kalkaji) में वर्ष 1989 में कारोबारी के घर (Businessman’s house) डकैती डालने वाले एक आरोपी को शाहदरा थाना पुलिस (Shahdara police station) ने 35 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान किशनपाल उर्फ कुशलपाल उर्फ पप्पू उर्फ ठाकुर (75) के रूप में हुई है। किशनपाल ने सात अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी की मृत्यु हो गई थी जबकि किशनपाल फरार था। शाहदरा जिला पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना कालकाजी थाना पुलिस को दी है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी (Deputy Commissioner of Police Surendra Chaudhary) के अनुसार, शाहदरा थाना प्रभारी कन्हैया लाल यादव को खबर मिली थी कि डकैती का आरोपी कायमगंज, फर्रुखाबाद में छिपा है। फौरन हवलदार गजेंद्र कुमार और सचिन कुमार की टीम को कायमगंज भेज दिया गया। कई दिनों की पड़ताल के बाद टीम ने आरोपी को गंगा दरवाजे से दबोच लिया।
शुरुआत में आरोपी वारदात में अपना हाथ होने की बात से इंकार करने लगा, लेकिन बाद में टूट गया। आरोपी ने बताया कि यूपी रोडवेज के एक कंडक्टर की सूचना पर वारदात को अंजाम दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने वर्ष 1995 में उसे भगोड़ा करार दे दिया था। आरोपी परिवार के साथ कायमगंज में छिपकर रह रहा था। पुलिस गिरोह के दो और साथियों की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved