नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका से फैले नए कोरोना वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (New corona variant ‘Omicron’) अब धीरे धीरे पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है। कोरोना वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (New corona variant ‘Omicron’) हर जगह वारयस के इस वैरिएंट को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि होने से राज्यों को अलर्ट मोर्ट पर ला दिया है। भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 21 केस सामने आ चुके है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने और ज्यादा निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं दिल्ली में इसकी पुष्टि होने से हलचल तेज हो गई है इसके चलते स्वास्थ्य विभाग समेत दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है। जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने भी ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं बाहर से आने वाले लोगों पर ज्यादा निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ कई जरूरी निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि मरीज को केवल सिर और बदन में दर्द है। इसके अलावा उसे स्वास्थ्य संबंधी दूसरी कोई दिक्कत नहीं है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज के उम्र 33 साल है। वह तंजानिया से दिल्ली आया था। संक्रमित मरीज उसे 2 दिसंबर को एयरपोर्ट से एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया था। एयरपोर्ट पर मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एलएनजेपी में पहुंचने के बाद इसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved