img-fluid

दिल्‍ली: तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रॉन, एक दिन में मिलें 7 नए मामलें, अब तक कुल 64 की पुष्टि

December 24, 2021

नई दिल्‍ली। कोरोना (corona) के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सात और लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण (omicron infection) की पुष्टि हुई। बीते 17 दिन में 32 गुना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में पिछले एक दिन में सात नए मामले सामने आने के बाद कुल 64 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 23 मरीजों को अब तक छुट्टी मिल चुकी है। पिछले एक दिन में छह मरीजों को छुट्टी मिली।

अस्पतालों में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही पुराने मरीजों को घर भेजा रहा है। इन रोगियों को घर जाने के बाद भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि 21 दिन का फेज पूरा हो सके। प्रत्येक मरीज के घर सिविल डिफेंस की एक टीम भी तैनात की जा रही है, जिससे क्वारंटीन नियमों का सही तरह से पालन हो सके।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में भले ही ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में तेजी आई हो, लेकिन अब तक 35 फीसदी मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। किसी भी मरीज को अब तक ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ी है। लगभग सभी मरीज हल्के या फिर बिना लक्षण की श्रेणी में हैं।

लोकनायक अस्पताल(Loknayak Hospital) के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 64 में से 34 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज उनके यहां मिले हैं। इनमें से अब तक 18 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। बत्रा अस्पताल के निदेशक डॉ. एस सीएल गुप्ता ने बताया कि उनके यहां अभी 12 कोरोना मरीज(corona patient) भर्ती हैं, जिन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे लाया गया है। इनमें से एक ओमिक्रॉन संक्रमित है।



अब तक 12 में से दो मरीजों को उनके यहां छुट्टी दी जा चुकी है। इन दोनों अस्पतालों के अलावा साकेत स्थित मैक्स स्मार्ट अस्पताल में 10 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां एक मरीज को पहले छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि दो मरीजों को बृहस्पतिवार घर भेजा गया। फिलहाल यहां सात मरीजों का इलाज चल रहा है।

Share:

Omicron: नए साल के जश्न से पहले शहरों में लौटीं पाबंदियां, जानिए कहां लगी कौन सी पाबंदी

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के तेजी से फैल रहे वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron) के अब तक देश में 300 से ज्यादा केस (Cases in India) सामने आ चुके हैं। इसके चलते कई राज्यों के रोजाना आने वाले मामलों में भी तेजी देखी जा रही है। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved