• img-fluid

    निक्की यादव हत्याकांड में 5 सवालों के जवाब मिलने अभी भी बाकी, अब 3 करीबियों से होगी पूछताछ

  • February 16, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली में दिल दहला देने वाले निक्की यादव हत्याकांड (nikki yadav murder case) में जैसे जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली की एक अदालत (court) ने बुधवार को निक्की यादव की हत्या करके शव को दक्षिणी दिल्ली में पांच दिनों तक रेफ्रिजरेटर (refrigerator) में रखने के आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने साहिल को पूछताछ के लिए पांच दिनों तक पुलिस रिमांड में भेज दिया ताकि वारदात की पूरी हकीकत सामने आ सके। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड में अभी भी कई कड़ियां जोड़ी जानी बाकी हैं। कई सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब जानने की कोशिश हो रही है।

    इन सवालों के जवाब चाहिए
    1- पुलिस की पूछताछ में साहिल ने बताया है कि वह निक्की के साथ बाहर जाना चाहता था। क्या सच में साहिल निक्की के साथ घूमने के लिए बाहर जाना चाहता था या फिर सिर्फ उसे झांसे में लेने के लिए उसने ऐसा किया, क्योंकि साहिल के पास कोई बैग नहीं था? जबकि निक्की ने पैकिंग कर रखी थी।


    2- साहिल ने शव को फ्रीज में रखने के लिए किसी और की मदद ली थी? क्या वह शव को ठिकाने लगाने के लिए दूसरों के साथ मिलकर साजिश रच रहा था? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस उसके बयान को क्रॉसचेक कर रही है।

    3- पुलिस साहिल के परिजनों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्हें इसके बारे में जानकारी थी या नहीं? क्योंकि साहिल वारदात को अचानक हुए झगड़े का रंग देने की कोशिश कर रहा है। उसने परिजनों को मामले से दूर रखने का प्रयास किया है।

    4- निक्की के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि उसकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है। उसके गले पर निशान मिले हैं। इससे साफ है कि गला घोंटने के दौरान ही उसका दम घुट गया होगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या का असली समय क्या था? पुलिस जानना चाहती है कि उसने मर्डर कब किया?

    5- निक्की की हत्या करने के बाद साहिल ने लाश को सीट बेल्ट लगाकर बैठाया और कश्मीरी गेट से करीब 40 किलोमीटर दूर अपने गांव मितराऊं पहुंचा। रास्ते में वह कई जगह पुलिस नाकों से होकर गुजरा। सवाल यह कि पुलिस ने कहीं भी उसे जांच के लिए नहीं रोका।

    तीन करीबियों से पूछताछ की तैयारी
    सूत्रों की मानें तो क्राइम ब्रांच साहिल के तीन करीबी जानकारों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। अब तक जो जानकारी हाथ लगी है, उसके हिसाब से साहिल हत्या के बाद इन तीनों के संपर्क में था। चूंकि साहिल अपने भाई की गाड़ी लेकर निक्की के घर गया था, इसलिए पुलिस उसके भाई से भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने उसके भाई को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

    श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर छानबीन
    क्राइम ब्रांच श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर इस मामले की वैज्ञानिक जांच कर सबूत्र करने में जुटी है। इसके लिए क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस ने साहिल को रिमांड पर लेने के दौरान अदालत को बताया कि आरोपी को उन स्थानों पर ले जाने की जरूरत है, जहां वह पीड़िता को लेकर गया था। जांच टीम की मंशा अपराध से संबंधित स्थानों पर तलाशी करके सबूत एकत्र करने की है। साहिल का कहना है कि उसका कार में निक्की से अचानक झगड़ा हुआ था जिससे उत्तेजित होकर उसने कत्ल कर दिया। पुलिस पता लगाना चाहती है कि साहिल गुमराह तो नहीं कर रहा है। साहिल ने हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत तो नहीं की।

    Share:

    यूक्रेन के लिए 5.6 अरब डॉलर मानवीय सहायता की अपील

    Thu Feb 16 , 2023
    जेनेवा (Geneva)। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की मानवीय और शरणार्थी मामलों (Refugee Affairs) की एजेंसियों ने कहा है कि रूस से तबाह यूक्रेन (Ukraine devastated by Russia) के लाखों लोगों को मानवीय सहायता के लिए 5.6 अरब डॉलर की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र ने संपन्न देशों से यूक्रेनवासियों की सहायता करने की अपील की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved