img-fluid

दिन-ब-दिन जहरीली होती जा रही Delhi-NCR की हवा, 16 इलाकों का एक्यूआई 400 के पार

December 05, 2020

नई दिल्‍ली । दिल्ली-एनसीआर की हवा दिनोंदिन जहरीली होती जा रही है। पराली जलना बंद होने के बाद भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कुछ परिवर्तन नहीं आया है। बल्कि दिल्ली की हवा कल से भी ज्यादा जहरीली हो गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली के प्रमुख 16 इलाकों का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं अन्य इलाकों का एक्यूआई भी 300 के पार है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली की हवा खराब होने का एक प्रमुख कारण वायु की धीमी गति है जिसकी वजह से प्रदूषित हवा और धूल कण एक जगह जमा होकर प्रदूषण उत्पन्न कर रहे हैं।

इन 16 इलाकों की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है :-
अलीपुर- 456
आनंद विहार- 434
अशोक विहार- 449
बवाना- 481
डीटीयू- 466
इहबास दिलशाद गार्डन- 418
जहांगीरपुरी-470
नरेला- 470
नेहरू नगर- 422
ओखला फेज-2- 407
पटपड़गंज- 443
आरके पुरम- 408
रोहिणी- 449
सोनिया विहार- 453
विवेक विहार- 468
वजीरपुर- 420

Share:

ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 46,884 नए मामले सामने आए

Sat Dec 5 , 2020
ब्रासीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 46,884 नए मामलों की पुष्टि होने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,533,968 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 694 लोगों की बीमारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 175,964 हो गई है। देश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved