चंडीगढ़ । हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के जिलों में फिर से कर्फ्यू लगाने के संकेत दिए हैं। गृहमंत्री ने स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांग ली है। यह संकेत इसलिए दिए गए हैं कि एनसीआर के जिलों में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
बीती नौ जून को अंबाला छावनी स्थित अपने आवास पर बाथरूम में फिसले अनिल करीब 35 दिन बाद मंगलवार को सचिवालय में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने निजी स्टॉफ के अलावा कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। विज अब सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को सचिवालय आएंगे।
इसी दौरान मीडिया से बातचीत में विज ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में कोरोना के केस सबसे अधिक आ रहे हैं। दिल्ली से आने और जाने वाले हर व्यक्ति की टेस्टिंग संभव नहीं है। ऐसे में इन जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने का एकमात्र जरिया कफ्र्यू ही है। विज ने कहा कि दिल्ली से सटे इन चार जिलों में ही कोरोना के 80 प्रतिशत केस हैं। इसी को देखते हुए कर्फ्यू लगाने पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन जिलों की सीमाओं को सील करने पर भी मंथन चल रहा है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर ली गई है। रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved