img-fluid

दिल्ली एनसीआर को 8,048 बिस्तर वाले 503 आइसोलेशन कोच उपलब्ध करा रहा उत्तर रेलवे

September 03, 2020

नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर के लोगों को अतिरिक्‍त स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्‍य से उत्‍तर रेलवे ने राज्‍य सरकार की मांग पर दिल्ली क्षेत्र के 9 विभिन्न स्टेशनों पर कोविड केयर सेंटर के रूप में 8,048 बिस्तरों के बराबर 503 आइसोलेशन कोच उपलब्‍ध करा रहा है।

उत्‍तर एवं उत्‍तर-मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि शकूरबस्‍ती स्थित कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल 423 मरीज भर्ती किए गए, जिसमें से 365 मरीजों को डिस्‍चार्ज अथवा शिफ्ट किया गया है। जबकि 58 मरीज अभी भी उपचारा‍धीन हैं।

उन्होंने बताया कि ये 503 आइसोलेशन कोच दिल्‍ली क्षेत्र के 9 अलग-अलग स्‍थानों आंनद विहार टर्मिनल, शकूरबस्‍ती, दिल्‍ली सराय रोहिल्ला, दिल्‍ली सफदरजंग, दिल्‍ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्‍ली छावनी, बादली और तुगलकाबाद पर लगाए गए हैं। 8048 बिस्‍तरों की सुविधा वाले इन डिब्‍बों के रख-रखाव के लिए इन स्‍टेशनों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। साथ ही एम्‍बुलेंस के सुगम आवागमन के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्‍ध हैं। आइसोलेशन कोच सेंटर में रोगियों को स्वास्थ्यकर तथा गुणवत्ता वाला खाना दिया जा रहा है।

महाप्रबंधक राजीव चौधरी के अनुसार उत्तर रेलवे कोरोना से लड़ने में हर संभव सहायता देने को प्रतिबद्ध हैl रोगियों ने रेलवे द्वारा उपलब्ध करायी गईं सुविधाओं व खानपान सेवाओं के प्रति सकारात्मक फीडबैक दिया है।

Share:

महाराष्ट्र में अभी नहीं, देश के बाकी हिस्सों में 09 दिन बाद शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा

Thu Sep 3 , 2020
नयी दिल्ली । महाराष्ट्र को छोड़कर देश के अन्य शहरों में भी सात दिसंबर से चरणबद्ध तरीकों से मेट्रो सेवा शुरू होगी लेकिन 12 सितंबर से सभी रूट पर सेवा परम्भ हो जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी नेदी है । उन्होंने बताया कि दिल्ली-नोएडा, चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई लाइन एक, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved