img-fluid

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण आपस में टकराए 10 वाहन, एक मौत, कई घायल, एडवाइजरी जारी

January 06, 2025

अलवर । दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) पर घने कोहरे (dense fog) के कारण गुरुग्राम से अलवर (Gurgaon to Alwar) जाने वाली उमरी गांव की सीमा में शनिवार को करीब 10 वाहन (Vehicle) आपस में टकरा गए. इसके बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई. वाहन चालक अपने वाहनों से उतरकर भागने लगे. घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं. वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, नूंह क्षेत्र के उमरी गांव के पास एक बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन कम दृश्यता के कारण आपस में टकरा गए. हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. इस दौरान हुए हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें कोटपूतली निवासी सुभाष (26)की मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि पांच अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं, एक्सप्रेसवे प्रशासन की ओर से वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने बताया कि नूंह क्षेत्र के उमरी गांव के पास एक बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद एक के बाद एक 10 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे प्रशासन ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी.


एक के बाद एक टकराए वाहनों में कई लोग घायल हो गए. लेकिन सभी को मामूली चोटें आई हैं. क्योंकि घने कोहरे के कारण वाहनों की गति काफी कम थी. एक के बाद एक वाहनों की भिड़ंत के कारण चालक अपने वाहन छोड़कर भागते नजर आए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची एनएचएआई की बचाव टीम ने क्रेन की मदद से सभी वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटाया और उसके बाद यातायात सामान्य हो सका. इस पूरी प्रक्रिया में पूरा दिन लग गया.

एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, गुरुग्राम और अलवर क्षेत्र में घना कोहरा है. कोहरे में दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में जगह-जगह डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. इन पर वाहन चालकों को लगातार कोहरे के दौरान सावधानी बरतने, कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने और यात्रा के दौरान आगे मौसम के अपडेट के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी लगातार वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा रहे हैं. सभी फ्लाईओवर, बिजली के खंभों और अन्य जगहों पर रिफ्लेक्टर बोर्ड लगाने का काम भी चल रहा है. ताकि वाहन चालक सावधानी बरतें.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर तीन हादसे हो चुके हैं और सभी हादसों में दो से ज्यादा वाहन आपस में टकराए हैं. सभी हादसे घने कोहरे के दौरान हुए हैं, इसलिए बढ़ते कोहरे और हादसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन और एक्सप्रेसवे प्रशासन की ओर से वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी
एनएचएआई के परियोजना निदेशक पीके कौशिक ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी पर कहा कि यात्रा के दौरान वाहन को बीच में पार्क न करें. वाहन को ओवरटेक न करें. तेज गति से वाहन न चलाएं. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें. क्षमता से अधिक समय तक वाहन न चलाएं. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें. वाहन पर रेडियम स्टीकर लगाएं. कोहरे में आगे चल रहे वाहनों से अपने वाहन की दूरी बनाए रखें. वाहन की हेडलाइट हाई बीम पर न रखें. वाहन में फॉग लाइट लगवाएं. जहां तक ​​संभव हो कोहरे के दौरान सड़कों पर न निकलें.

Share:

बिहार : प्रशांत किशोर गिरफ्तार, सुबह 4 बजे उठा ले गई थी पटना पुलिस

Mon Jan 6 , 2025
पटना. BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन (Hunger Strike)  पर बैठे प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भौर में ही उन्हें धरना स्थल (picket site) से डिटेन किया गया था. इससे पहले पुलिस की टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved