• img-fluid

    हाईटेंशन लाइन और मधुमक्खी के छत्तों ने रोकी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की राह

  • March 25, 2023

    • 31 मार्च तक एमपी में पूरा नहीं हो पाएगा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम

    इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) का काम अब 31 मार्च तक पूरा नहीं हो पाएगा। कहीं बाधक बनी हाईटेंशन लाइन (high tension line) के कारण सडक़ निर्माण नहीं हो पा रहा है, तो कहीं मधुमक्खी के छत्तों ने एक्सप्रेस-वे के निर्माण की गति को रोक दिया है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) अफसरों का कहना है कि अब मार्च के बजाय अप्रैल में एक्सप्रेस-वे का एमपी वाला हिस्सा बनकर तैयार होगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मप्र के मंदसौर, रतलाम और झाबुआ जिलों से होकर बनाया जा रहा है।
    1350 किलोमीटर लंबाई वाले इस एक्सप्रेस-वे में मध्यप्रदेश का हिस्सा 244.50 किलोमीटर होगा।

    एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस हाई-वे के एमपी वाले हिस्से के निर्माण पर केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 11120 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। अफसरों ने बताया कि गरोठ के आसपास हाईटेंशन लाइन के दर्जनभर टावर खड़े हैं, जिन्हें हटाने का काम नहीं हो पाया है। हाईटेंशन लाइन के कारण वहां लगभग 300 मीटर लंबाई में आठ लेन सडक़ नहीं बन पाई है। इसी तरह मंदसौर जिले के सीतामऊ में चंबल नदी पर बनाए जा रहे 400 मीटर लंबे आठ लेन पुल पर गर्डर डालने का काम भी अधूरा है। आधे हिस्से में तो गर्डर डल गई है, लेकिन आधे हिस्से में मधुमक्खी के छत्तों के कारण गर्डर नहीं डल पाई। वहां पुल के नीचे मधुमक्खियां काम नहीं करने दे रही हैं और काम करने जाओ तो हमला कर देती हैं। हमले से काम के दौरान इक्का-दुक्का मजदूर भी घायल हो चुके हैं।


    छत्ते हटा दिए, हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए 26 से मिलेगा शटडाउन
    एनएचएआई रतलाम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रवींद्र गुप्ता ने अग्निबाण को बताया कि चंबल नदी पर निर्माणाधीन पुल के नीचे मधुमक्खी के छत्तों के कारण काम में देरी हुई। छत्ते हटाए जाते हैं, तो मधुमक्खी वहां दोबारा छत्ते बना देती हैं। अब फिर छत्ते हटाए हैं और काम किया जा रहा है। गरोठ के पास हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करने के लिए बिजली ट्रांसमिशन कंपनी से शटडाउन मांगा है। वहां से 26 मार्च से तीन दिन का शटडाउन दिया गया है। इन वजहों से एमपी में 31 मार्च के बजाय अप्रैल अंत तक एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो सकेगा।

    प्रधानमंत्री करेंगे उद््घाटन
    पिछले दिनों दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के राजस्थान में निर्मित हिस्से का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसी तरह मध्यप्रदेश वाले हिस्से का उद्घाटन भी पीएम के हाथों कराने की तैयारी है। विधानसभा चुनाव से पहले इस हाई-वे को प्रदेश के लिए बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश में इस हाई-वे का काम पूरा होने के बाद केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी महीनों में पूरे हिस्से का दौरा करने वाले हैं।

    Share:

    Redmi ने एक साथ लॉन्‍च किए दो नए बजट स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

    Sat Mar 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च किया है। लेकिन कंपनी ने इसके साथ में दो बजट फोन भी लॉन्च किए हैं जिनके बारे में बहुत अधिक शोर-शराबा नहीं किया गया। ये फोन हैं Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन। दोनों ही बजट डिवाइस हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved