• img-fluid

    दिल्ली मेट्रो को मिलेगी नई सौगात, चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

  • December 28, 2020

    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की मजेंटा लाइन पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन (Driverless Metro) परिचालन सेवा का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस सेवा के शुरु होते ही आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत में परिवहन और यातायात के एक नए युग का उदय होगा।

    DMRC के बयान के मुताबिक 37 किमी लंबी मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन के बीच चालक रहित मेट्रो सेवा शुरू होगी। इसके बाद 57 किमी लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच 2021 के मध्य तक यह सेवा शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही नई पीढ़ी की इन रेलगाड़ियों के परिचालन से दिल्ली मेट्रो चालक रहित सेवायें देने वाले विश्व के सात प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क के विशिष्ट समूह’ में शामिल हो जाएगा।

    बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डेन) पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा का उद्घाटन करेंगे।’ इन नवाचारों से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य शहरों के निवासियों के लिए सुखद परिवहन और अनुकूल यातायात के एक नए युग का सूत्रपात होगा।

    दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नई पीढ़ी की इन सेवाओं की व्यावसायिक शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि होगी और उद्घाटन के अगले दिन शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक चालकरहित ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित होंगी, जिनमें मानवीय हस्तक्षेप कम से कम होगा। वहीं मानवीय त्रुटियों की आशंकाएं भी कम होंगी। पिंक लाइन पर 2021 के मध्य तक मानव रहित मेट्रो का परिचालन शुरू होने की संभावना है।

    Share:

    बिग बॉस-14 में भावुक हो गईं राखी सावंत, कहा- मुझे कभी प्यार नहीं मिला

    Mon Dec 28 , 2020
    रियलिटी टीवी शो बिग बॉस-14 के घर में राखी सावंत इमोशनल हो गई और उनकी आंख में आंसू आ गए। दरअसल राखी अपने पति रितेश के लेटर को पढ़कर इमोशनल हो गई थी। इस बार बिग-बॉस में क्रिसमस की थीम पर सभी को एक टास्क दिया गया था, इसमें घर के सभी सदस्यों को एक-एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved