img-fluid

दिल्ली MCD: आपस में भिड़े AAP-BJP पार्षद, जमकर चले लात-घूंसे

February 24, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली MCD (Delhi MCD) फिर मारपीट का अखाड़ा बन गया है. स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव (Standing committee elections) को लेकर वोटिंग हुई थी, लेकिन बवाल ऐसा खड़ा हुआ कि एक बार फिर आप और बीजेपी (AAP and BJP) पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई. हालात ऐसे बन गए हैं कि पार्षद एक दूसरे को मुक्के मार रहे हैं, बाल खींचे जा रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि एमसीडी में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आज वोटिंग (voting) हुई थी. लेकिन उस वोटिंग के दौरान फिर जमकर बवाल देखने को मिला, दोबारा काउंटिंग तक की मांग उठ गई थी. उस बीच एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और ये मारपीट का दौर शुरू हो गया. जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें पार्षद एक दूसरे को लात-घूंसे मार रहे हैं, महिला पार्षद भी आक्रमक दिखाई दे रही हैं.

इससे पहले भी एमसीडी में बीजेपी का प्रदर्शन देखने को मिला था. बीजेपी ने पार्षद ‘मेयर तेरी तनशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए थे. बीजेपी पार्षदों ने नारे लिखे कागज भी दिखाए थे, कागज फाड़ कर सदन में फेंके गए थे. इसके अलावा पार्षदों ने डेस्क पर दावा किया था. उस समय तक सिर्फ नारेबाजी चल रही थी, ऐसे में स्थिति कंट्रोल में थी. लेकिन अब पार्षद हिंसक हो गए हैं, एक दूसरे को मार रहे हैं. कुछ दिन पहले भी स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर ही सदन में जमकर बवाल काटा गया था. पानी की बोतलें तक एक दूसरे पर फेंकी गई थीं. उस समय आरोप ये लगा था कि पांच पार्षदों ने वोटिंग करने के बाद बैलेट ही वापस नहीं किए थे. तब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर धांधली का आरोप लगा दिया था. उस वजह से दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गई थीं और जमकर मारपीट हुई.


आप नेता सौरभ भारद्वाज ने तो यहां तक कह दिया कि मेयर शैली ओबेरॉय पर जानलेवा हमला हुआ है. उनके मुताबिक तीन महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया है. इस बारे में आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने गुंडागर्दी का प्रमाण दिखा दिया है, स्टेंडिंग कमेटी चुनाव की काउंटिंग शांति से हुई, लेकिन जब उन्हें लगा कि वे चुनाव हार रहे हैं, उन्होंने हमारी महिला मेयर पर हमला कर दिया. मेयर को जान बचाने के लिए हाउस से भागना पड़ा. हाउस के बाहर भी पुरुष पार्षदों ने उन्हें शारीरिक तौर पर मारा. ये बीजेपी की गुंडागर्दी है, ये अपनी हार नहीं मान रहे हैं. इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. पुरुष पार्षदों ने स्टेज पर जाकर महिला मेयर पर हमला किया है. आज पूरा देश शर्मसार है.

अब ये तो आम आदमी पार्टी का स्टैंड है, बीजेपी का दावा है कि आप के पार्षदों ने मारपीट शुरू की थी. पार्टी अब यहां तक कह रही है कि कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए, तभी उचित कार्रवाई हो पाएगी. ऐसे में दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वैसे शुक्रवार के दिन दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए दोबारा वोटिंग हुई थी. वोटिंग के दौरान 8 पार्षद शामिल नहीं हुए. 250 पार्षदों में से 242 पार्षदों ने वोटिंग की. वोटिंग के दौरान पार्षदों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई.

Share:

इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए, CM शिवराज ने किया ऐलान

Fri Feb 24 , 2023
सतना: मां शबरी की जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ (Kol Tribe Mahakumbh) का आयोजन आज मध्यप्रदेश के सतना में किया गया. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शामिल हुए. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of schemes) किया. उनके साथ सीएम शिवराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved