नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बढ़ती गर्मी (Rising heat) के बीच आग की घटनाओं में भी इजाफा जारी है. राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में फेज-1 (Mangolpuri Phase-1) इलाके में स्थित एक फैक्ट्री (factory fire) में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियों (26 fire tenders) को मौके पर भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया. इसकी जानकारी दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने दी है।
दिल्ली फायर सर्विस के एसके दुआ ने कहा कि फैक्ट्री में लगी आग मध्यम श्रेणी की थी और 26 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और आग पर अब काबू पा लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमने आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन यानी रोबोट का भी इस्तेमाल किया।
बता दें कि इससे पहले शनिवार की रात को दिल्ली रोहिणी इलाके में प्लास्टिक के दानों से भरे एक गोदाम में आग लग गई थी. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया था।
इससे पहले दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-20 में शुक्रवार सुबह पूजा-अर्चना के लिए जलाए गए दीपक से एक डॉक्टर के बंगले में आग लग गई, जिससे बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक लोग इमारत में फंस गए. हालांकि, दमकल विभाग की तत्परता से फंसे हुए 13 लोगों को दमकलकर्मियों ने बचा लिया, लेकिन दो दमकलकर्मी घायल हो गए. करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved