img-fluid

दिल्ली: परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करना पड़ा महंगा, युवक का काटा प्राइवेट पार्ट

December 24, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके (Delhi’s Rajouri Garden area) में प‌रिवार की रजामंदी के ‌‌खिलाफ (against the consent of the family) भागकर शादी करने से नाराज युवती के प‌रिवार वालों ने युवक को अगवा कर उसकी ‌पिटाई कर दी. आरोप है ‌कि आरोपी, युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर (cutting the private part ) उसे सागरपुर इलाके में फेंककर फरार हो गए। बुधवार देर रात राहगीर की मदद से पु‌लिस को घटना की जानकारी ‌मिली. युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. राजौरी गार्डन थाना ने पु‌लिस युवक के बयान पर अगवा कर जान से मारने की को‌शिश का मामला दर्ज कर ‌लिया है. पु‌लिस आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को ‌हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित 22 साल का युवक परिवार के साथ रघुवीर नगर में रहता है. उसका सागरपुर की 20 साल की युवती से करीब दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों ने अपने प‌रिवार वालों को शादी करने के ‌लिए राजी करने की को‌शिश की, ले‌किन उन्होंने मना कर ‌दिया. 21 दिसंबर को युवक और युवती भागकर जयपुर पहुंचे. जहां दोनों ने एक मं‌दिर में शादी कर ली. शादी करने के बाद 22 दिसंबर को दोनों ‌दिल्ली पहुंचे और राजौरी गार्डन इलाके में वे रुके हुए थे।


इस बात की भनक युवती के प‌रिजनों को लग गई. जिसके बाद राजौरी गार्डन पहुंचकर युवती के प‌रिजन दोनों को अपने साथ सागरपुर ले गए. आरोप है ‌कि वहां पर युवक के साथ मारपीट की गई. फिर युवक को दूसरी जगह पर ले जाकर धारदार ह‌थियार से उसके ‌प्राइवेट पार्ट को काट ‌दिया गया. युवक का सागरपुर के एक जंगल में फेंक ‌दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सागरपुर थाना पु‌लिस को राहगीर की मदद से घटना की सूचना ‌‌मिली. पु‌लिस ने घायल युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पी‌ड़ित युवक से पूछताछ में पता चला ‌कि युवती के प‌रिजनों ने उसे राजौरी गार्डन से अगवा ‌किया था. घटना की जानकारी राजौरी गार्डन थाना पु‌लिस को दी गई. पु‌लिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज कर ‌लिया. पु‌लिस का कहना है ‌कि युवती का बयान भी दर्ज ‌किया गया है. आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को ‌हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता ने नौकरी और शिक्षा में मुस्लिमों को आरक्षण देने की उठाई मांग, उद्धव के मंत्री को लिखी चिट्ठी

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्‍ली । महा विकास अघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi Govt.) के एक पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता (Congress leader) ने नौकरी और शिक्षा में मुस्लिमों को आरक्षण दिये जाने की मांग उठाई है। कांग्रेस से नेता ने इस संबंध में उद्धव ठाकरे सरकार (uddhav thackeray government) के मंत्री और पार्टी के अन्य नेताओं को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved