नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद नंबर के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) शराब घोटाले में जेल जा चुके हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के सामने हालात बहुत चुनौतीपूर्ण हो चुके हैं। सबसे पहले तो सरकार के कामकाज पर असर पड़ने का सवाल है। हालांकि इसका हल पार्टी ने कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) और राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) को जिम्मेदारियां देकर पूरा कर दिया है। हालांकि एक सवाल अपनी जगह कायम है कि पार्टी में मनीष सिसोदिया का कद फिलहाल किसे दिया जाएगा। इस रेस में यह तीन नाम प्रमुख हैं…
गोपाल राय
गोपाल राय का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वह अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री तो हैं ही साथ ही उनके पुराने साथियों में से एक हैं। गोपाल राय ने अन्ना आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह जमीनी राजनीति से जुड़े हैं और दिल्ली के बाहर आम आदमी पार्टी का बेस मजबूत करने में जुटे नजर आते हैं। अरविंद केजरीवाल के साथ उनके लंबे जुड़ाव को देखते हुए अगर आने वाले दिनों में उन्हें पार्टी में सिसोदिया का कद दे दिया जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी।
संजय सिंह
संजय सिंह भी अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी हैं। उन्होंने भी अन्ना आंदोलन के दौरान बड़ी भूमिका निभाई थी। विभिन्न मुद्दों और मोर्चों पर संजय सिंह बड़ी बेबाकी से भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उन्हें अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीयता भी हासिल है और वह विभिन्न मौकों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से एक मुखर चेहरे के तौर पर सामने आए हैं। ऐसे में अगर सिसोदिया का कद उन्हें मिल जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज भी आम आदमी पार्टी में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी उठा रहे सौरभ बड़े ही सौम्य और शांत अंदाज में पार्टी का पक्ष रखते हैं। उनकी खासियतों में से एक यह भी है कि किसी भी मंच पर बेहद शालीन ढंग से पार्टी का पक्ष रखते हैं। ऐसे कठिन वक्त में सौरभ भारद्वाज अरविंद केजरीवाल के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved