• img-fluid

    Delhi Liquor Policy: कोर्ट से मनीष सिसोदिया को फिर झटका, CBI मामले में न्यायिक हिरासत दो जून तक बढ़ाई गई

    May 12, 2023

    नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत दो जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

    न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने संबंधित जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि जमानत याचिका के निस्तारण तक सिसोदिया और पत्नी के बीच हर वैकल्पिक दिन अपराह्न 3-4 बजे के बीच वर्चुअल बैठक सुनिश्चित करें।

    अदालत ने स्पष्ट किया कि जेल नियमों के अनुसार वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी। सिसोदिया फिलहाल सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें हाल ही में ईडी मामले में भी जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।


    मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं सिसोदिया की पत्नी
    मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया लंबे समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं। मनीष सिसोदिया के जेल और पढ़ाई के लिए बेटे के विदेश जाने के बाद से वह घर में अकेली हैं। इस कारण वह तनाव में रहती हैं। उनका इलाज कर रहे अपोलो के डॉक्टरों का कहना है कि मल्टीपल स्केलेरोसिस की बीमारी में मरीज के दिमाग का शरीर पर से नियंत्रण घटता चला जाता है। वर्तमान में इनमें भी ऐसे ही लक्षण दिख रहे हैं। इस बीमारी के चलते उनके शरीर की आधी कार्यक्षमता प्रभावित है। इसके चलते उनको चलने या बैठने में काफी परेशानी हो रही है।

    Share:

    पाकिस्तान जैसे देश में सुप्रीम कोर्ट इतना मजबूत कैसे, हमेशा दिखाई है ताकत

    Fri May 12 , 2023
    लाहौर: अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में पाकिस्तान रैंजर्स द्वारा आनन फानन में गिरफ्तार किये गए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहाई का आदेश देकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फिर दिखाया है कि देश में सेना की निंरकुशता और सरकार की मनमानी के खिलाफ उसे कानून के रास्ते पर डटना आता है. पहले भी सुप्रीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved