नई दिल्ली: दिल्ली शराब कांड में आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के मंत्रियों की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा और कैलाश गहलोत का नाम लिया है. ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कहा है कि आबकारी नीति बनाने के दौरान ग्रुप ऑफ मिनिस्टर के समूह में ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल थे.
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत की बढ़ी मुश्किलें
कैलाश गहलोत नई आबकारी नीति पर विचार करने के लिए गठित मंत्रियों के समूह का हिस्सा थे. गहलोत जीओएम का हिस्सा थे, जिसने कैबिनेट नोट और नई नीति पर पब्लिक कमेंट पर विचार किया था. विजय नायर कैलाश गहलोत के आधिकारिक आवास पर रहते थे. News18 ने उस चार्जशीट को एक्सेस किया है जिसमें कहा गया है कि तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक में राघव चड्ढा, पंजाब सरकार के एसीएस वित्त, आबकारी आयुक्त वरुण रूजम, एफसीटी, पंजाब आबकारी के अधिकारी और विजय नायर भी मौजूद थे.
विजय नायर को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दी थी छूट
ED ने अपनी चार्जशीट में कहा कि विजय नायर को आबकारी नीति बनाने, उसको लागू करने और अवैध गतिविधियों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का समर्थन और छूट प्राप्त थी. ED ने चार्जशीट में कहा कि अरुण पिल्लई के सहयोगी अभिषेक बोइनपल्ली बुचिबाबू थे. ED ने चार्जशीट में कहा कि विजय नायर ने समीर महेंद्रू से कहा था कि अरुण और इसका सहयोगी ग्रुप दिल्ली शराब नीति में निवेश करने के लिए उत्सुक था. क्योंकि इस समूह के पास बहुत ज्यादा पैसा, राजनैतिक संबंध और अरविंद केजरीवाल से दोस्ती थी.
चार्जशीट में ईडी ने किए कई गंभीर दावे
ED ने चार्जशीट में कहा कि समीर महेंद्रू ने विजय नायर की विश्वसनीयता को परखने के लिए उससे केजरीवाल से मीटिंग कराने के लिए कहा था. इसके बाद विजय नायर ने समीर महेंद्रू और केजरीवाल के बीच मीटिंग अरेंज कराई थी. चार्जशीट में कहा गया है कि शुरुआत में राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात हुई जिसके बाद वह दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से एक पार्टी में संपर्क में आया.
संजय सिंह के कहने पर 82 लाख रुपये पार्टी को फंड दिया
चार्जशीट में आगे कहा गया है कि दिनेश अरोड़ा ने बताया कि संजय सिंह के कहने पर उसने दिल्ली के कई रेस्टोरेंट के मालिक से 82 लाख रुपये अरेंज करा कर मनीष सिसोदिया को पार्टी फंड के लिए दिया, जिसका इस्तेमाल दिल्ली चुनाव में किया गया. ED ने अपनी चार्जशीट में कहा कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में कहा उसकी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से 5-6 बार बात हुई और संजय सिंह के आवास पर केजरीवाल से एक बार उसकी मुलाकात भी हुई थी.
पूर्व डिप्टी सीएम की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ी
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी पुलिस मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में जेल में हैं. दिल्ली की एक कोर्ट ने शनिवार को उनकी न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी थी. प्रवर्तन निदेशालय, जो कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रहा है ने उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.
मनीष सिसोदिया की अर्जी एक बार फिर हुई खारिज
इसी अदालत ने शुक्रवार को सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था, ‘आर्थिक अपराधों के मामले का आम जनता और समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ता है क्योंकि जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूत उक्त अपराध में उनकी संलिप्तता की बात करते हैं.’ ईडी ने 9 मार्च को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (GNCTD) की आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में पहले CBI ने गिरफ्तार किया था. सिसोदिया फिलहाल दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved