लखनऊ । दिल्ली-एनसीआर में आज शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। तो वहीं, अब मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने भी यूपी के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक, अगले तीन घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। बारिश होने से ठंड और बढेगी। हालांकि, प्रदेश के कई जिलों में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई।
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने शनिवार को अलर्ट जारी करते हुए बताया कि गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर पर अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों (10:35 बजे तक) के दौरान बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है। इसस पहले मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिले में 12 और 13 दिसंबर को बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से आने वाले दो दिन बारिश होने की संभावना है। तो वहीं, बारिश की वजह से यूपी में ठंड बढ़ने की उम्मीद है।
राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में आज कोहरा छाया हुआ है। ऐसे उम्मीद है कि सूरज ढलने के बाद से कोहरा और घना हो जाए। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 15 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह व रात में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं। शुक्रवार को लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में पूरे दिन धूप नहीं निकली। कोल्ड डे के चलते लखनऊ सहित कई जिलों में शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved