img-fluid

Delhi: केजरीवाल का नया आरोप, बोले-ट्रांसपोर्ट विभाग में तैयार हो रहा केस, आतिशीजी को करेंगे गिरफ्तार

December 25, 2024

नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव (Delhi elections) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक (Coordinator) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नया आरोप लगाया है. केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली की सीएम (CM) आतिशी जी (Atishi ji) को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया जा रहा है. इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Department) में केस तैयार किया जा रहा है.

AAP चीफ केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा,’ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स को दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं. हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि परिवहन विभाग में आतिशी के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है. आतिशी की गिरफ्तारी से पहले वे मुझ समेत AAP के सीनियर नेताओं पर छापेमारी करेंगे. इस एक्शन का उद्देश्य AAP को उसके सकारात्मक अभियान से विचलित करना है.’


‘AAP सरकार के काम को नहीं रोक पाए’
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा,’हम जानते हैं कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने किस तरह दिल्ली की जनता के खिलाफ साजिश रची है. उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली सरकार के काम को रोकने की कोशिश की है. जब AAP सरकार को रोकने की भाजपा की सारी साजिशें नाकाम हो गईं तो उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. उन्होंने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. इसके बावजूद वो लोग AAP सरकार के काम को नहीं रोक पाए.’

परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं: आतिशी
केजरीवाल के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी गिरफ्तारी की आशंका जताई. उन्होंने कहा,’हमें बताया गया है कि परिवहन विभाग से संबंधित मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है. मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं. मुझे कानून पर भरोसा है. मुझे विश्वास है कि अगर मुझे गिरफ्तार किया गया तो मुझे जमानत मिल जाएगी. बीजेपी दिल्लीवासियों के कामों को रोकना चाहती है, लेकिन दिल्ली के लोग आपके एजेंडे से वाकिफ हैं.’

आतिशी ने कहा,’AAP शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बस यात्रा के लिए काम करती है. वहीं, बीजेपी का काम AAP सरकार के कामों को रोकना है. दिल्ली के दो विभागों के विज्ञापन नोटिस को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा,’विभागों के प्रकाशित नोटिस झूठे हैं. प्रशासनिक कार्य सरकार करेगी. उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. महिला सम्मान योजना दिल्ली कैबिनेट का निर्णय है. योजना को अधिसूचित कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने महिला मतदाताओं के लिए 1000 रुपये की योजना पारित की है. अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये दिए जाएंगे. संजीवनी योजना भी लाई जाएगी.’

Share:

Former Army Chief VK Singh became the Governor of Mizoram, Arif Mohammad Khan was made the Governor of Bihar

Wed Dec 25 , 2024
New Delhi. President Draupadi Murmu has accepted the resignation of Odisha Governor Raghubar Das. Also, the President has appointed the Governor of many states. He has expressed happiness by appointing the governors. All these appointments will be effective from the date of assuming charge of their respective offices. According to the presidential tenure, the President […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved