नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में हवा (air) इस समय जहरीली होती जा रही है यहां कि खराब हुई फिजा (spoiled food) ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है, हालांक गत दिवस इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला, लेकिन चारों ओर प्रदूषण तो फैला ही है। अब हालत यह हो गए कि आसपास के इलाके भाी इसके चपेट में आने लगे हैं। यहां तक कि नोएडा (Noida) तमाम क्षेत्रों में उन्नति जरूर कर रहा हो लेकिन प्रदूषण के मामले में नोएडा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक गत दिवस दिल्ली के सााथ नोएडा में AQI 338, गुरुग्राम में 378, भोपाल में 278, पटना में 271, जयपुर में 269, लखनऊ में 185, मुंबई में 152 था।
बता दें कि इस समय दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगर गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के बीच तुलना करें तो नोएडा (Delhi-NCR Air Pollution) की हवा इस वक्त सबसे ज़्यादा प्रदूषित है।
यहां तक कि देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में इस समय प्रदूषण फैल गया कि इसका नाम देश के साथ दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया है। वैसे तो सर्दी के मौसम में प्रदूषण कम हो जाता है कि लेकिन यहां के हालत यह हो गए कि आसपास के इलाके भाी इसके चपेट में आने लगे हैं। यहां तक कि नोएडा (Noida) तमाम क्षेत्रों में उन्नति जरूर कर रहा हो, लेकिन प्रदूषण के मामले में नोएडा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में वायु प्रदूषण एक बड़ा खतरा बनकर सामने आया। पराली, पटाखे, फैक्ट्रियां और तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या को इसका प्रमुख कारण बताया जाता है। दिल्ली-एनसीआर में तो हवा इस कदर खराब है कि यहां सांस लेना तक खतरनाक हो चुका है।
एक नगर आंकड़ों पर नजर डाले तो दुनिया के टॉप टेन शहरों में दिल्ली पहले नंबर पर था, यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 556 था, तो कोलकाता 177 एक्यूआई के साथ चौथे नंबर पर था। इसके अलावा मुंबई छठे नंबर पर दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 169 रहा।
आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर की हवा और अधिक दूषित होने वाली है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संबंधित एजेंसियों को GRAP के तहत ‘इमरजेंसी’ श्रेणी के अनुसार तैयारियां करने को कहा है, हालांकि प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली में कई पाबंदियां लगा दी गईं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved