img-fluid

Delhi: भजनपुरा में सुबह-सुबह अवैध दरगाह को हटाया, मंदिर को भी हटाने की तैयारी

July 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) के भजनपुरा (Bhajanpura) में कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध मंदिर और अवैध दरगाह (remove illegal temple and illegal dargah) हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए बडी संख्या में सुरक्षाबलों (security forces) की तैनाती की गई है. इस दौरान सबसे पहले दरगाह को हटाया गया जो करीब तीन दशक से ज्यादा पुरानी बताई जा रही है. दरगाह हटाने के बाद मंदिर को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. जिस जगह यह अवैध निर्माण (illegal construction) हटाया जा रहा है उसे वजीराबाद रोड के नाम से भी जाना जाता है।

ड्रोन से भी की गई निगरानी
लोक निर्माण विभाग (PWD) की तरफ से की इस कार्रवाई के दौरान ना केवल दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहे बल्कि केंद्रीय बलों की भी मौजूदगी रही. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की गई. पुलिस इस दौरान माइक से भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हुई नजर आई. कहा जा रहा है कि इस मस्जिद को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे।


लगातार लग रहा था जाम
यह मजार बीच सड़क पर आ गई थी जिसे हटाने के लिए काफी समय से मांग की रही थी. आज सुबह-सुबह यहां भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच जेसीबी ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. यहां पर पीडब्ल्यूडी का डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है जिसमें ऊपर मेट्रो रूट और नीचे सड़क बन रही है. इस मजार के होने की वजह से यहां लगातार जाम की स्थिति बन रही थी. इसके नजदीक ही हनुमान मंदिर है जिसे हटाने की भी तैयारी की जा रही है और लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं।

शांतिपूर्ण तरीके से हुई कार्रवाई
एक पुलिस अधिकारी ने बताया,’अवैध निर्माण हटाने का कार्य बहुत शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और भक्त लोग खुद ही मूर्तियां हटा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इस बारे में कई बार लोगों से बातचीत भी की गई और फिर लोगों ने समय मांगा और आज यह कार्रवाई की गई.’ उत्तर पूर्वी दिल्ली में अभी भी कई इलाके चिह्नित किए गए हैं जहां सड़क के बीच में मंदिर और मस्जिद दोनों आ रहे हैं.लोक निर्माण विभाग जल्द ही इन पर भी एक्शन ले सकता है।

मंडावली में भी हुआ था एक्शन
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बने शनि मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग को तोड़ा था जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया था. इस दौरान लोगों ने जबरदस्त विरोध किया और जमकर नारेबाजी की.स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच इसे लेकर झड़प भी हुई थी. लोगों की भारी संख्या को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनाती की गई थी।

Share:

Twitter: मस्क ने किया नई पाबंदियों का ऐलान, रोज 600 ट्वीट पढ़ सकेंगे अनवेरिफाइड A/c यूजर्स

Sun Jul 2 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट्स को लेकर नई पाबंदियों का ऐलान (new restrictions announced) किया है। मस्क ने शनिवार रात ट्वीट करके बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स (non verified accounts) वाले एक दिन में महज 600 ट्वीट्स ही पढ़ सकेंगे। इसके अलावा ट्विटर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved