• img-fluid

    दिल्ली: मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग पति-पत्नी की जलकर मौत

  • December 18, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग एंक्लेव के बी 2 ब्लॉक स्थित एक मकान में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. इस हादसे में यहां रहने वाले दो बुजुर्गों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने तीन फायर टेंडर की मदद से करीब दो घंटे में बड़ी मुश्किल से आग को काबू किया. इस हादसे में मृतकों की पहचान 80 वर्षीय गोविंद राम नागपाल और उनकी 78 वर्षीय पत्नी शीला नागपाल के रूप में हुई है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

    फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग मकान की तीसरी मंजिल पर रखे घरेलू सामान में लगी थी. आशंका है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. फिलहाल पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृत दंपत्ति का बेटा अमेरिका में रहता है. वहीं इनकी बेटी दिल्ली के ही पश्चिम बिहार में रहती है. घटना की जानकारी पुलिस ने दोनों को दे दी है. पुलिस के मुताबिक बेटे के अमेरिका जाने के बाद से यह बुजुर्ग दंपत्ति यहां अकेले रहते थे.


    पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह दिल्ली में ठंड काफी ज्यादा थी. आशंका है कि ठंड से बचने के लिए ही इस बुजुर्ग दंपत्ति ने हीटर चलाया होगा. इस हीटर का लोड मकान की वायरिंग नहीं झेल पायी होगी और शायद इसी वजह से वायरिंग में शार्ट सर्किट हुआ होगा. फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वायरिंग में शार्ट सर्किट से निकली चिनगारी घरेलू सामान पर गिरी है और इससे देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. इस हालात में बुजुर्गों को घर से भागने तक का भी मौका नहीं मिला होगा.

    Share:

    राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में गवाही दर्ज, इस दिन होगी सुनवाई

    Wed Dec 18 , 2024
    नई दिल्ली। समुदाय विशेष (Community-specific) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ दायर मानहानि केस में बुधवार को गवाही दर्ज की गई। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए छह जनवरी की तिथि नियत की है। कोतवाली नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved