भोपाल। दिल्ली के आर्मी पोलो रायडिंग सेंटर (Army Polo Riding Center, Delhi) पर 9 से 17 अप्रैल, 2022 तक खेली जा रही दिल्ली हॉर्स शो प्रतियोगिता (Delhi Horse Show Competition) में मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों (Players of MP State Equestrian Academy) का शानदार प्रदर्शन जारी है। मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के घुड़सवारों ने प्रतियोगिता में अब तक तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
खेल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में गुरुवार को खेली गई सीनियर ड्रेसाज मीडियम क्लास व्यक्तिगत स्पर्धा में अकादमी के घुड़सवार भोलू परमार ने थारोब्रिड घोड़े रॉकटीर पर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किया, जबकि अकादमी के घुड़सवार राजू सिंह ने रॉकफीलर अश्व पर सवारी करते हुए यंग राइडर जम्पिंग इवेन्ट में स्वर्ण पदक अर्जित किया।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रतियोगिता के प्रिलिमेन्ट्री ड्रेसाज की व्यक्तिगत स्पर्धा में राजू सिंह ने रजत पदक, प्रिलिमिन्ट्री ड्रेसाज की टीम स्पर्धा में राजू सिंह तथा अभिषेक की जोड़ी ने स्वर्ण पदक, ग्रुप-1 जम्पिंग टीम स्पर्धा में विनीत परिहार एवं अर्जुन सिंह की जोड़ी को रजत पदक तथा इलिमेन्ट्री ड्रेसाज की व्यक्तिगत स्पर्धा में राजू सिंह ने स्वर्ण पदक जीता था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved