जयपुर । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बीकानेर हाउस की कुर्की पर (On attachment of Bikaner House) रोक लगा दी (Put Stay) । यह आदेश उस समय आया जब राजस्थान सरकार ने कोर्ट में इस मामले को लेकर अपील दायर की थी।
इस फैसले से राजस्थान सरकार को बीकानेर हाउस कुर्की मामले में बड़ी राहत मिली है । 21 नवम्बर को ल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को भी अटैच करने का आदेश दिया था । कोर्ट ने यह राजस्थान की नोखा नगर पालिका और एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए मध्यस्थता समझौते का पालन नहीं करने पर आदेश जारी किया था ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved