• img-fluid

    ‘इंडिया’ को लेकर केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और 26 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया दिल्ली उच्च न्यायालय ने

  • August 04, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने शुक्रवार को ‘इंडिया’ को लेकर (Regarding ‘India’) एक जनहित याचिका पर (On A PIL) केंद्र सरकार (Central Government), चुनाव आयोग (Election Commission) और 26 राजनीतिक दलों (26 Political Parties) को नोटिस जारी किया (Issued Notice) । याचिका में विपक्षी दलों को अपने गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का उपयोग करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की गई है।


    मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति अमित महाजन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने केंद्र सरकार, भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) और 26 राजनीतिक दलों से जवाब मांगा है। अदालत ने यह टिप्पणी करते हुए मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को तय की। याचिकाकर्ता की ओर से वकील वैभव सिंह और केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा उपस्थित हुए।

    रिट याचिका एक व्यवसायी गिरीश भारद्वाज द्वारा दायर की गई है, जिन्होंने कहा है कि आज तक भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने प्रतिवादी राजनीतिक दलों को उनके राजनीतिक गठबंधन के लिए संक्षिप्त नाम ‘इंडिया’ का उपयोग करने से रोकने के लिए उनके द्वारा दिए गए प्रतिनिधित्व पर कोई कार्रवाई नहीं की है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि इस संक्षिप्त नाम का इस्तेमाल केवल लोकसभा चुनाव में अनुचित लाभ लेने के लिए किया गया है।

    Share:

    भारतीय मुद्रा को लेकर इस पड़ोसी देश में उड़ी बड़ी अफवाह! बैंक ने बाद में दी सफाई

    Fri Aug 4 , 2023
    नई दिल्ली: भारतीय रुपए को लेकर श्रीलंका ऐस ऐसी खबर आई थी, जिसके बाद भारत के केंद्रीय बैंक को सफाई देना पड़ी है। दरअसल, कुछ समय से अफवाह चल रही थी कि श्रीलंका में भरतीय मुद्रा यानी भारतीय रुपए को लीगल टेंडर यानी भुगतान के आधिकारिक माध्यम के रूप उपयोग किया जा सकता ळै। हालांकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved