• img-fluid

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने हत्या के मामले में कोर्ट ने 6 आरोपियों को दी जमानत

  • January 18, 2022


    नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने मंगलवार को 20 वर्षीय दिलबर सिंह नेगी (Dilbar Singh Negi) की हत्या के मामले (Murder Case) में छह आरोपियों (6 Accused) को जमानत दे दी (Grants Bail) । नेगी का शव क्षत विक्षत अवस्था शहर में फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में हुई हिंसा के दौरान बरामद किया गया था।


    न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने जिन आरोपियों को जमानत दी, उनमें मो. ताहिर, शाहरुख, मो. फैजल, मो. शोएब, राशिद और परवेज शामिल हैं, जिनपर इस महीने की शुरुआत में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।मामला दिलबर नेगी की मौत से जुड़ा है, जो अनिल मिठाई की दुकान पर काम करता था और वह लंच और आराम करने के लिए गोदाम गया था। 25 फरवरी की देर रात तक उसका पता नहीं चल सका था।

    26 फरवरी, 2020 की दोपहर में थाना गोकुलपुरी की स्थानीय पुलिस को अनिल स्वीट्स के गोदाम में एक पुरुष के शव की जानकारी हुई। शव जली हालत में मिला था और बाद में उसकी पहचान दिलबर नेगी के रूप में हुई। वह अपनी मृत्यु के छह महीने पहले उत्तराखंड से राजधानी शहर आया था।

    पुलिस के अनुसार, दंगा करने वाली भीड़ ने उक्त दुकान, एक किताब की दुकान, डीआरपी स्कूल और अनिल स्वीट्स के गोदाम समेत हिंदुओं की संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया और वही दंगाइयों की भीड़ देर रात तक सक्रिय रही। प्रारंभ में, 2020 में मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी।

    Share:

    अचानक रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, CCTV फुटेज देखकर कॉलोनी में मची दहशत

    Tue Jan 18 , 2022
    महाराष्ट्र। मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में एक तेंदुए के घूमते हुए वीडियो ने इलाके में रहने वालों में दहशत फैला दिया है. वीडियो में तेंदुए को एक गेटेड कॉलोनी के अंदर चलते हुए और फिर लोहे के गेट के ठीक सामने बैठे हुए देखा जा सकता है. कुछ देर बाद तेंदुआ अचानक खड़ा हो जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved