• img-fluid

    दिल्ली हाई कोर्ट ने PepsiCo को दिया बड़ा झटका, lays में इस्तेमाल होने वाले आलू से जुड़ा है मामला

  • July 10, 2023

    नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट से विदेशी कंपनी पेप्सीको को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने पेप्सीको की एक याचिका को खारिज कर दिया है। आलू की एक खास किस्म के पेटेंट को लेकर प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वेरायटीज एंड फार्मर राइट्स (PPVFR) अथॉरिटी ने एक निर्णय दिया था, जिस पर पेप्सिको ने हाईकोर्ट से उस पर विचार करने के लिए कहा था।

    PPVFR अथॉरिटी ने साल 2021 में Lays बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले आलू पर कंपनी के पेटेंट को रद्द कर दिया था। किसानों को लेकर काम करने वाली एक एक्टिविस्ट ने कंपनी के उस फैसले पर आवाज उठाई थी, जिसमें कंपनी ने आलू के पेटेंट का दावा किया था। एक्टिविस्ट कविता कुरूंगती ने अपनी याचिका में कहा कि कोई भी कंपनी बीज पर किसी तरह के पेटेंट का दावा नहीं कर सकती।


    इस मामले को लेकर पीपीवीएफआर में लंबे समय तक सुनवाई हुई, लेकिन यहां से पेप्सीको को झटका लगा और उसके अधिकार को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद पेप्सिको ने PPVFR के फैसले के विरोध में दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और अर्जी लगाई। लेकिन अब दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसले को बरकरार रखा है और पेप्सिको की याचिका खारिज हो गई है।

    Share:

    पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव से छिटपुट हिंसा के बीच 696 बूथों पर दोबारा मतदान

    Mon Jul 10 , 2023
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव से (In West Bengal Panchayat Elections) 19 जिलों के 696 बूथों पर (On 696 Booths of 19 Districts) सोमवार को (On Monday) छिटपुट हिंसा के बीच (Amid Sporadic Violence) दोबारा मतदान (Re-polling) चल रहा है (Is Going on) । जिन बूथों पर मतदान चल रहा था, उनके भीतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved