img-fluid

दिल्ली सरकार का हेल्पलाइन नंबर पायलट के लिए बना परेशानी

September 24, 2022

  • एक से नंबर होने के कारण युवा पायलट को आ रहे फोन, ट्वीटर और ई मेल के माध्यम से दिल्ली सरकार को दी जानकारी

जबलपुर। दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बिजली सब्सिडी को लेकर जारी किया गया एक हेल्पलाइन नंबर जबलपुर के एक युवा पायलट के लिए सरदर्द बन गया है। आलम यह है कि जो फोन कॉल दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर में आने थे वह नंबर और मिस्ड कॉल शहर के युवा पायलट के पर्सनल नंबर पर आ रहे हैं।बिजली सब्सिडी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें की दिल्ली के रहवासियों को एक अक्टूबर से सब्सिडी लेने के लिए फिजिकल फॉर्म भरना होगा या सरकार द्वारा जारी किया गया एक नंबर आपको लगाना होगा या उस पर मिस कॉल करना होगा । सब्सिडी के लिए दिल्ली सरकार द्वारा नम्बर 7011311111 जारी किया गया है। लेकिन लेकिन दिल्ली सरकार की इस योजना ने जबलपुर शहर में निवासरत एक युवा पायलट की रात की नींद और दिन का चैन ही हराम कर रखा है ।


आलम यह है कि उसके फोन पर दिन-रात कॉल और मिस्ड कॉल आ रहे हैं उसकी मूल वजह है हेल्पलाइन नंबर का हुबहू होना। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी के लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है वह नम्बर 7011311111 है, वहीं जबलपुर निवासी युवा पायलट मोहम्मद फहीम खान का नम्बर 7031111111 है। यही वजह है कि कुछ लोग हूबहू मिलते जुलते इस नंबर पर कॉल कर रहे हैं। इस समस्या पर ना तो दिल्ली सरकार की कोई गलती है और ना ही युवा पायलट मोहम्मद फहीम की। पूरे मामले को लेकर युवा पायलट ने दिल्ली सरकार से भी संपर्क साधा है। ट्वीट के साथ.साथ एक मेल भी दिल्ली सरकार को भेजा गया है जिस पर बकायदा दिल्ली सरकार ने जवाब भी दिया है लेकिन फिलहाल परेशानी जस की तस बरकरार है।

Share:

केजेएस सीमेंट प्रबंधक ने अपने फायदे के लिए खेली श्रमिक नेता के खून से होली !

Sat Sep 24 , 2022
लगातार मामले सामने आने के बाद भी कार्यवाही करने से पीछे हट रहे जिम्मेदार अधिकारी मैहर/ जबलपुर। हमेशा विवादित सुर्खियों में बने रहने वाला केजेएस सीमेंट चाहे वह श्रमिकों के हाक मारने की बात हो या किसानों के शोषण करने का मामला हो शहर में प्रदूषण और अपने हिटलर साहिर रवैया के अंदाज में श्रमिकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved