img-fluid

दिल्ली सरकार का विज्ञापन फंड आरआरटीएस परियोजना के लिए किया जाएगा इस्‍तेमाल : सुप्रीम कोर्ट

November 21, 2023


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि दिल्ली सरकार का विज्ञापन फंड (Delhi Government’s Advertising Fund) आरआरटीएस परियोजना के लिए (For RRTS Project) इस्‍तेमाल किया जाएगा (Will be Used) । सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन फंड को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर के निर्माण के लिए उसके हिस्से की पूर्ति के लिए संलग्न किया जाए।


न्यायमूर्ति एस.के. कौल और सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार एक सप्ताह की अवधि के भीतर वादा किए गए धन की व्यवस्था करने में विफल रहती है, तो उपरोक्त आदेश लागू हो जाएगा। इस साल जुलाई में, दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिघवी ने शीर्ष अदालत को आश्वासन दिया था कि देय राशि का भुगतान दो महीने के भीतर किया जाएगा।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने आरआरटीएस परियोजना के निर्माण के लिए धन देने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार से पिछले तीन वित्तीय वर्षों में विज्ञापनों के लिए खर्च किए गए धन का ब्योरा देने के लिए हलफनामा मांगा था। शीर्ष अदालत ने सवाल किया था,”यदि आपके पास विज्ञापनों के लिए पैसा है, तो आपके पास उस परियोजना के लिए पैसा क्यों नहीं है जो सुचारू परिवहन सुनिश्चित करेगी?”

Share:

इंदौर: बाईपास से लगी कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग फेस 2 में तेंदुआ घूमता हुआ, रहवासियों में दहशत का माहौल

Tue Nov 21 , 2023
इंदौर (Indore)। बाईपास से लगी कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग फेस 2 (silver spring face 2) में पिछले तीन दिनों से तेंदुआ (panther) घूमता हुआ पाया गया है, जिससे रहवासियों में दहशत का माहौल (atmosphere of panic) है। सीसीटीवी (CCTV) में तेंदुआ कैद हुआ है। गौरतलब है कि महू के आर्मी कैंपस कॉलेज परिसर में तेंदुआ नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved