img-fluid

Tokyo Olympics में पदक जीतने वाले players को दिल्ली सरकार करेगी सम्मानित

July 10, 2021

नई दिल्ली। जापान में इसी महीने शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने (win gold medal in olympic games) वाले प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए दिल्ली सरकार (Delhi government for state players) ने इनाम के तौर पर तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में दिल्ली स्पोर्ट यूनिवर्सिटी (डीएसयू) की आयोजित बैठक में दिल्ली के युवाओं को बड़ी संख्या में खेल के साथ जोड़ने और दिल्ली में खेलों के अनरूप एक माहौल बनाने पर चर्चा हुई।


बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि टोक्यो ओलंपिक को लेकर दुनिया उत्साह में है। हर देश मेडल जीतना चाहता है। हमने भी इसी लिए डीएसयू शुरू की है। आज दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कुलपति कर्णममलेश्वरी के साथ बैठक हुई। ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर दिल्ली के खिलाड़ियों को केजरीवाल सरकार 3 करोड़ का इनाम देगी। ‘

दिल्ली सरकार इसके अतिरिक्त रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः दो करोड़ और एक करोड़ की राशि पुरस्कार के तौर पर देगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के कोचों के लिए भी इनाम का ऐलान किया गया है। पदक प्राप्त करने वाले एथलीटों के सभी कोचों को भी 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में हमारी कोशिश खेल प्रतिभाओं को वो मंच देने की है जहां उनके लिए अवसर से लेकर सुविधाओं तक की कोई कमी ना हो। हमारी यही प्रतिभाएं भविष्य में ओलंपिक मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगी।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सेक्युलर भारत के स्तंभ थे दिलीप साहब

Sat Jul 10 , 2021
– आर.के. सिन्हा दिलीप कुमार के निधन से पूरा देश शोकाकुल है। उनकी मृत्यु के साथ ही देश ने अपने एक बुजुर्ग और सफलतम नायक को खो दिया है। वे सेक्युलर भारत के सबसे महत्वपूर्ण हस्ताक्षरों में एक थे। अखंड भारत के सुदूर पेशावर से संबंध रखने वाले एक पठान परिवार का नौजवान युसूफ खान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved