नई दिल्ली: दिल्ली मेयर चुनाव (delhi mayor election) कराए जाने को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने उपराज्यपाल (lieutenant governor) को प्रस्ताव भेजा है. 13 या 14 फरवरी को मेयर चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. शहरी विकास विभाग की तरफ़ से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने प्रस्ताव भेजा है. दरअसल दिसंबर में एमसीडी चुनाव के नतीजे आ गए थे. एमसीडी ने 6 जनवरी को पहली, 24 जनवरी को दूसरी और 6 फरवरी को तीसरी बैठक बुलाई थी. लेकिन तीनों ही बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के हंगामा करने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी थी.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मेयर का चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी और उसमें पांच मांगे भी रखीं थीं. इस मामले में 13 फरवरी को सुनवाई होगी. 250 वार्डों में काउंसलर के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग और 7 दिसंबर को परिणाम आए थे. इसमें आम आदमी पार्टी को 134 और भाजपा को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved