नई दिल्ली: हरिद्वार कुंभ (Kumbh) से लौटने वाले दिल्ली निवासियों को अब 14 दिन होम क्वारंटीन होना जरूरी है. हरिद्वार से लौटने वाले दिल्ली वाले दिल्ली में और संक्रमण ना फैलाएं, इसके लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार ने आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि जो भी दिल्ली निवासी 4 अप्रैल से लेकर अभी तक हरिद्वार कुंभ गए हैं, वो अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, दिल्ली (Delhi) का पता, फोन नंबर आईडी प्रूफ दिल्ली से जाने की तारीख और वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि यह आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें.
आदेश के अनुसार, 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जो भी दिल्ली निवासी कुंभ हरिद्वार जा रहे हैं, वो भी दिल्ली से जाने से पहले अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, दिल्ली का पता, फोन नंबर आईडी प्रूफ दिल्ली से जाने की तारीख और वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि दिल्ली छोड़ने से पहले www.delhi.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें. जो भी दिल्ली निवासी कुंभ हरिद्वार गए हैं या फिर जा रहे हैं उनको दिल्ली वापस लौटने पर अनिवार्य रूप से 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन होना होगा.
सरकार ने आदेश में ये भी कहा है कि अगर यह पाया गया कि कोई दिल्ली निवासी जो हरिद्वार कुंभ से लौटा है और उसने अपनी जानकारी सरकार की वेबसाइट पर नहीं दी है तो उसको डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट की तरफ से इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन सेंटर में 14 दिन के लिए भेज दिया जाएगा. आदेश के अनुसार. दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी कि वह रोजाना ऐसे दिल्ली निवासियों की ट्रेसिंग और सर्विलांस करें, डिस्टिक मजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करना होगा कि कुंभ हरिद्वार से लौटने वाले सभी दिल्ली निवासी 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन या इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रहें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved