नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा (international air travel) करके दिल्ली (Delhi) लौट रहे यात्रियों के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, अब दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर RTPCR टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने वाले यात्रियों और उनके कॉन्टैक्ट्स को डेजिग्नेटेड पेड या फिर फ्री फैसिलिटी में आइसोलेट (isolate) किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, पेड फैसिलिटी के लिए दिल्ली के अलग अलग जिलों में होटल को चिन्हित किया गया है, जबकि फ्री आइसोलेशन सरकार द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर्स में होगा.
दिल्ली में 1313 केस मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं. इस दौरान 423 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में कल 923 केस सामने आए थे. इससे पहले दिल्ली के सीलमपुर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर फल मंडी और नेहरू मार्केट कल रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है.
मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री कर पाएंगे यात्रा
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. इसी कड़ी में अब एक आठ कोच वाली मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे. सामान्य स्थिति में ये आंकड़ा 2400 यात्री तक रहता था. लेकिन अब क्योंकि सिर्फ 50 फीसदी की सिटिंग कैपेसिटी रखी गई है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved