• img-fluid

    दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया सोलर पोर्टल, बिजली का बिल होगा जीरो, कमाई का भी मौका

  • November 21, 2024

    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में बढ़ते प्रदूषण (pollution) से निपटने के लिए ऊर्जा के वैकल्पिक सोर्स की ओर देखना जरूरी है, ताकि ईंधन की खपत को कम किया जा सके. राजधानी दिल्ली मौजूदा समय में वायु प्रदूषण की चुनौतियां झेल रही है और इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने राजधानी में सोलर पॉलिसी (Solar Policy) के तहत नया सोलर पोर्टल लॉन्च (Solar Portal Launched) किया है, जिसकी मदद से दिल्लीवासी घर बैठे ही अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

    पोर्टल पर मिलेगी हर जानकारी
    मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में जो भी लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, ये पोर्टल उनके लिए एक Single Window Solution की तरह काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के ज़रिए लोग दिल्ली सोलर पॉलिसी के बारे में, सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों के बारे में, सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्च के बारे में जानकारी ले सकते हैं.


    सीएम आतिशी ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए लोग घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. इसके साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के ज़रिए अप्लाई कर सकेंगे. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि सोलर पोर्टल http://solar.delhi.gov.in पर जाकर इस पॉलिसी का लाभ उठाएं और दिल्ली को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाएं.

    केजरीवाल ने गिनाए फायदे
    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने पॉर्टल के बारे में जानकारी दी और कहा कि सोलर लगवाने से ना केवल आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा, बल्कि हर महीने आप 700 रुपये से 900 रुपये तक भी कमा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस कदम के लिए दिल्ली की जनता को बधाई दी है.

    Share:

    जगद्गुरु रामभद्राचार्य को सांस लेने में तकलीफ, देहरादून के अस्पताल में हुए भर्ती, चल रहा इलाज

    Thu Nov 21 , 2024
    देहरादून । जाने माने धर्मगुरू जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) की कल देर शाम तबियत बिगड़ गई. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें देहरादून (Dehradun) के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है. अस्पताल का कहना है कि उन्हें निमोनिया के कारण सांस लेने में तकलीफ थी. जगद्गुरु का इलाज जारी है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved