img-fluid

मेडिकल उपकरणों की खरीद में दिल्ली सरकार ने किया बड़ा घोटालाः भाजपा

July 16, 2021

लखनऊ। मेडिकल उपकरणों की खरीद फरोख्त में उत्तर प्रदेश पर आरोप लगाने वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार खुद भ्रष्टाचार में फंसती दिख रही है। आरोप है कि कोरोना काल के दौरान आप सरकार ने जेम पोर्टल पर निर्धारित दरों से चार गुना अधिक पर उपकरणों की खरीद कर बड़ा घोटाला किया है।

इस संबंध में दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्र व आलोक शर्मा ने रोहिणी थाने में आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। कपिल मिश्र का कहना है कि आप सरकार जनता का पैसा लूट रही है।

उनका आरोप है कि भारत सरकार की पालिसी की अनदेखी कर आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा व्यापारी मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार के जेम पोर्टल पर दिए गए निर्धारित दरों से कई गुना अधिक दामों पर मेडिकल उपकरण खरीदें गए हैं।

कपिल मिश्र ने अपनी तहरीर में कहा है कि जेम पोर्टल पर मल्टीपारा मॉनीटर पांच की कीमत 95200 रूपए है जबकि आप सरकार ने इसे तीन लाख 28 हजार रुपए का खरीदा है। इसके साथ इको कलर डॉपलर की कीमत जेम पोर्टल पर 22,50,000 रुपए है। इसे आप सरकार ने 38,00000 रुपए में खरीदा है।

उन्होंने आगे बताया कि जेम पोर्टल पर एचएफ एनओ थेरेपी यूनिट 1,28,700 रुपए है। इसे 2,73,278 रुपए में खरीदा गया है। न्योनेटल वेंटीलेटर जेम पोर्टल पर 18,50,000 रुपए का है। आप सरकार में इसे तीन गुना अधिक 41,29,840 रुपए का खरीदा गया है।

इससे साफ पता चला है कि भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी सरकार सिर से पांव तक खुद ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कपिल मिश्र व आलोक का कहना है कि कोरोना काल के दौरान आमजन की जान बचाने वाले उपकरणों की खरीद फरोख्त में किया गया भ्रष्टाचार बहुत ही संगीन मामला है। आप सरकार द्वारा सरकारी पैसे की लूट की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Tecno Camon 17 सीरीज के जबरदस्‍त फीचर्स वालें दो फोन भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत

Fri Jul 16 , 2021
Tecno Camon 17 सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल हैं Tecno Camon 17 और 17 Tecno Camon 17 Pro। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह दोनों ही फोन 5,000 एमएएच बैटरी से लैस हैं, जिसमें बेस वेरिएंट के साथ 18 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट और प्रो मॉडल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved