नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi government) की कैबिनेट ने वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Scheme) को लागू करने का निर्णय लिया है। जुलाई माह से पीडीएस कार्डधारकों को मुफ्त राशन वितरित करने के लिए ये फैसला लिया गया है।
सोमवार को लिए गए इस निर्णय के बाद से दिल्ली में इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को राशन दुकानों (एफपीएस) पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर ई-पीओएस के माध्यम से मुफ्त राशन मिल सकेगा।
राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी के तहत राशन कार्ड वाले लाभार्थियों और जिनकी पहचान उनके मूल राज्य में एनएफएसए के तहत की गई है, उन्हें भी इस योजना के तहत मुफ्त राशन मिलेगा।
सरकार की तरफ से सभी राशन दुकानों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वे अनिवार्य रूप से दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाएं जिसमें लाभार्थियों की पात्रता का विवरण सहित सभी प्रकार की आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित हों। इसके अलावा सभी जोनल सहायक आयुक्तों, सर्कल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और फूड सिक्योरिटी इंस्पेक्टर्स को निर्देश दिया गया है कि वे वन नेशन-वन कार्ड पॉलिसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ई-पीओएस के माध्यम से सभी एफपीएस पर राशन का वितरण सुनिश्चित करें। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved