मुंबई। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), बुद्धा इन द ट्रैफिक जैम जैसी फिल्में बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द दिल्ली फाइल्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म पोस्टपोन हो गई है। 15 अगस्त को इस साल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 रिलीज होने वाली है। विवेक अग्निहोत्री के इस फैसले से अब 15 अगस्त को इन दो फिल्मों का क्लैश देखने को नहीं मिलेगा।
‘फिल्म जरूरी है’
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “हमारी फिल्म, फिल्म है। अच्छी है, तो किसी भी डेट पर आएगी तो चलेगी, उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। डेट जरूरी नहीं है, फिल्म जरूरी है।” दिल्ली फाइल्स की बात करें तो इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पालोमी घोष, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आएंगे।
15 अगस्त को रिलीज होगी ऋतिक रोशन की वॉर 2
ऋतिक रोशन की वॉर 2 की बात करें तो इसमें जूनियर एनटीआर, जॉन अब्राहम, कियारा आडवाणी और शब्बीर अहलूवालिया जैसे कलाकार नजर आएंगे। वॉर 2 को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved