नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह मांग की है कि हरियाणा की तर्ज पर दिल्ली के किसानों को भी मुफ्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस संदर्भ में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है।
बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों का हितैषी होने का दावा तो करती है लेकिन दिल्ली में किसानों को न केवल 1.5 रुपये प्रति यूनिट से 8 रुपये प्रति यूनिट तक की भारी भरकम दर से बिजली दी जा रही है, बल्कि उनसे प्रतिमाह 125 रुपये प्रति किलोवाट की दर से फिक्स्ड चार्ज भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों के कर्मचारियों की पेंशन और अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिमाह 700 यूनिट तक मुफ्त बिजली का खर्च भी दिल्ली के किसानों और अन्य बिजली उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सिवाय देश के किसी अन्य राज्य में ऐसा अन्याय नहीं किया जा रहा। इस लिए हमारी मांग है कि दिल्ली के किसानों को भी अपने पड़ोसी राज्य हरियाणा के तरह मुफ्त बिजली और अन्य सुविधाएं दी जाएं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved